Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। पाकिस्तान से आए एक व्हॉटसएप कॉल से सोमवार को छिंदवाड़ा भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू को जान से मारने की धमकी दी गई। दोपहर करीब 3.30 बजे आए अज्ञात शख्स ने कॉल किया। जिसमें अपशब्द कहते हुए भाजपा सांसद को कहा कि बाहर निकलना भूल जाओगे, में तुम्हें जान से मार दूंगा। जिला अस्पताल के निरीक्षण पर आए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि परिसर में प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी नहीं होने दी जाए। यदि एम्बुलेंस परिसर के अंदर खड़ी मिलती है, तो पुलिस की मदद से उसे जब्त कराई जाए। कलेक्टर के आदेश को दो दिन बीत गए है लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हो पाया है।
Live Updates
- 22 Oct 2024 6:10 PM IST
Chhindwara News- महंगी शराब मामला में पुनीत ने उगले कई राज, पुलिस तैयार कर रही कुंडली
Chhindwara News: कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े महंगी शराब के तस्कर पुनीत चाचड़ा ने पुलिस के सामने कई राज उगले है। दिल्ली से किन एजेंटों के माध्यम से शराब खरीदता था और शहर में किन रईसजादों को सप्लाई करता था। इसकी पूरी कुंडली पुलिस ने तैयार कर ली है। जिसके आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े -महंगी शराब मामला में पुनीत ने उगले कई राज, पुलिस तैयार कर रही कुंडली
- 22 Oct 2024 6:09 PM IST
Chhindwara News- फूड टीम ने मिठाई का काराखाना किया सील, बासी जलेबी और समोसा नष्ट कराया
Chhindwara News: मिलावट से मुक्ति अभियान और आगामी त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की फूड टीम शहर समेत जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इस अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। दमुआ की एक मिठाई दुकान में दूषित व बासी जलेबी और समोसा नष्ट कराया। मिठाई के कारखाने में गंदगी मिलने पर टीम ने सील कराया है।
यह भी पढ़े -फूड टीम ने मिठाई का काराखाना किया सील, बासी जलेबी और समोसा नष्ट कराया
- 22 Oct 2024 6:08 PM IST
Seoni News- नपा अध्यक्ष को नोटिस का जवाब देने मिला 15 दिन का अतिरिक्त समय
Seoni News: नगर पालिका में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाकर किए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय और मिल गया है। जांच समिति द्वारा प्रतिवेदन पेश किए जाने के पश्चात इसी माह मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव आरके कार्तिकेय ने नपा अध्यक्ष खान को मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41-क व अन्य धाराओं के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब तलब किया था।
यह भी पढ़े -नपा अध्यक्ष को नोटिस का जवाब देने मिला 15 दिन का अतिरिक्त समय, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का मामला, जांच प्रतिवेदन भी मांगा
- 22 Oct 2024 6:07 PM IST
Seoni News- मक्के खेत में मिला अजगर, किया गया रेस्क्यू
Seoni News: कटंगी रोड स्थित आमागढ़ में मक्का तुड़ाई के दौरान एक खेत में अजगर मिलने से सोमवार को मौके पर मौजूद महिलाएं घबरा गईं। सूचना मिलने के बाद उक्त अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार आमागढ़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित खेत में मक्का तुड़ाई का काम चल रहा था। इसी दौरान मक्का तोड़ रही महिला ने भारी भरकम अजगर को देखा। इसके बाद सर्प विशेषज्ञ प्रवीण तिवारी को सूचना देकर बुलाया गया। तिवारी ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया।
- 22 Oct 2024 6:06 PM IST
Seoni News- सिवनी में फिर आया भूकंप, 2.6 रही तीव्रता
Seoni News: तेज आवाज के साथ आए भूकंप के झटके ने रविवार की रात लोगों में फिर एक बार दहशत भर दी। रात 11 बजकर 48 मिनट 05 सेकेण्ड पर आए भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट पर 2.6 दर्ज हुई है। भूकंप का केन्द्र छिंदवाड़ा बाइपास के पास जमीन से 5 किमी नीचे रहा। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े -सिवनी में फिर आया भूकंप, 2.6 रही तीव्रता
- 22 Oct 2024 5:24 PM IST
Seoni News- तापमान में बार-बार हो रहा उतार-चढ़ाव, सेहत पर पड़ रहा है असर
Seoni News: अक्टूबर माह का पहला पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन अभी भी सर्दी का पता नहीं है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। कहीं-कहीं बारिश का सिलसिला भी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी ऐसा मौसम एक-दो दिन और जारी रह सकता है। मौसम में बार-बार परिवर्तन क ा असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े -तापमान में बार-बार हो रहा उतार-चढ़ाव, सेहत पर पड़ रहा है असर
- 22 Oct 2024 5:23 PM IST
Seoni News-टाइगर ने दो मवेशियों का किया शिकार, अरी वन परिक्षेत्र की घटना, ग्रामीणों में दहशत
Seoni News: टाइगर ने अब अरी वन परिक्षेत्र में दहशत फैलाई है। यहां दो गांव में टाइगर ने एक गाय व एक मवेशी का शिकार किया है। इससे ग्रामीणों में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई है। इधर, 19 अक्टूबर को कुरई के चिखली गांव के जंगल में चरवाहे आदित्य चावरे का टाइगर द्वारा शिकार किए जाने के बाद से अब तक ग्रामीणों में टाइगर की दहशत बरकरार है। वन विभाग द्वारा टाइगर की पहचान के लिए चिखली गांव से लगे जंगल में दस अलग-अलग स्थानों पर कैमरे लगाए हैं, वहीं पिंजरा लगाने की कवायद भी की गई है।
यह भी पढ़े -टाइगर ने दो मवेशियों का किया शिकार, अरी वन परिक्षेत्र की घटना, ग्रामीणों में दहशत
- 22 Oct 2024 5:21 PM IST
Satna News- महिला ने बड़े पुल से नदी में कूदकर की खुदकुशी, मध्य रात्रि से थी लापता, सुबह मिली लाश
Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत हनुमान धारा रोड पर बने बड़े पुल से नदी में कूदकर महिला ने खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-6 में रहने वाली मालती पति रोहित आरख 25 वर्ष, रविवार की रात को खाना खाकर पति और ढाई साल के बच्चे के साथ कमरे में सो गई थी, तकरीबन 1 बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन की नींद खुली तो महिला बिस्तर पर नहीं मिली और घर में भी नहीं दिखी तो पति समेत परिवार के लोग खोजबीन में जुट गए, पर कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़े -महिला ने बड़े पुल से नदी में कूदकर की खुदकुशी, मध्य रात्रि से थी लापता, सुबह मिली लाश
- 22 Oct 2024 5:20 PM IST
Shahdol News: सिंहपुर मंदिर ट्रस्ट की मांग पर चर्चा, कलेक्टर ने कहा-नियमानुसार होगी कार्रवाई
Shahdol News: सिंहपुर स्थित देवी मंदिर ट्रस्ट निर्माण की मांग और दूसरे पक्ष द्वारा ग्रामीणों की ही देखरेख में मंदिर संचालन को लेकर लगातार कई वर्षों से चल रहे विवाद के बीच शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह रविवार देरशाम सिंहपुर पहुंचे। यहां ग्रामीणों के बीच चर्चाओं का दौर प्रारंभ हुआ। कुछ ग्रामीणों द्वारा न्यास बनाकर मंदिर संचालन की बात कही गई। आरोप लगाया कि वर्तमान में मंदिर संचालन के दौरान कुछ लोगों द्वारा आधिपत्य जमाने की कोशिश की जा रही है। ज्वारे की शुल्क की बात हो गया फिर अन्यधार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- 22 Oct 2024 5:19 PM IST
Satna News- बाइक के साइलेंसर से गोली की आवाज निकालने पर 13 हजार का जुर्माना
Satna News: मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाकर गोली जैसी आवाज निकालने का शौक बुलट सवार को भारी पड़ गया। कोर्ट ने उस पर 13 हजार का जुर्माना लगाया है, तो वहीं ट्रैफिक पुलिस ने साइलेंसर को भी जब्त कर लिया है। टीआई सुनीता पटेल ने बताया कि विगत दिनों वाहन जांच के दौरान सूबेदार अम्बरीश साहू ने उमरी निवासी विपिन पुत्र उग्रसेन पटेल 23 वर्ष, को बुलट क्रमांक एमपी 19 एमएक्स 6994 के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने पर पकड़ लिया था।
यह भी पढ़े -बाइक के साइलेंसर से गोली की आवाज निकालने पर 13 हजार का जुर्माना
Created On :   22 Oct 2024 11:12 AM IST