Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बीती मध्य रात्रि में दुकान शेड के नीचे 9 साल की लडक़ी और 7 साल का लडक़ा बैठा मिला। अमरावती-महाराष्ट्र से आए दंपती ने अपने बच्चों को भीख मांगने भेजा था, जो प्रताड़ना से त्रस्त होने पर वापस अपने माता-पिता के पास जाना नहीं चाहते थे। कुछ जागरूक लोगों ने उन्हें पुलिस तक पहुंचाया। इमलीखेड़ा स्थित फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में 19 लाख के घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एफडीडीआई के केंद्र अध्यक्ष व प्रशिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Live Updates
- 16 Oct 2024 11:31 AM IST
Chhindwara News- सौंसर क्षेत्र में मंगलवार को हिट एंड रन का मामला, १० साल के बालक को रौंदकर भागा कार चालक
Chhindwara News: सौंसर क्षेत्र में मंगलवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक कार चालक १० साल के बच्चे को बुरी तरह टक्कर मार भाग निकला। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालक की मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़े -सौंसर क्षेत्र में मंगलवार को हिट एंड रन का मामला, १० साल के बालक को रौंदकर भागा कार चालक
- 16 Oct 2024 11:31 AM IST
Chhindwara News- तीन लोगों से १० लाख रुपए लिए थे उधार चुका नहीं पाया तो पी लिया जहर
Chhindwara News: कर्ज की राशि नहीं चुकाने से परेशान सैलून संचालक के सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां मृतक ने सुसाइड नोट में तीन लोगों से १० लाख रुपए उधार लेने का जिक्र किया है। कर्ज की राशि नहीं चुका पाने के कारण उसने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़े -तीन लोगों से १० लाख रुपए लिए थे उधार चुका नहीं पाया तो पी लिया जहर, सुसाइड नोट में लिखे तीन लोगों के नाम
- 16 Oct 2024 11:30 AM IST
Chhindwara News- रंगजी के कारखाने में मिला एक्सपायरी डेट का अमूल बटर
Chhindwara News: खाद्य पदार्थों के निर्माण करने वाली फैक्ट्री व रेस्टारेंट में एक्सपायरी डेट की सामग्री मिलने का बड़ा मामला सामने आया है। जहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने तीन प्रतिष्ठानों से एक्सपायरी डेट का सामान जब्त किया है। वहीं मिठाई निर्माण के स्थान पर गंदगी देखने मिली। उक्त प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़े -रंगजी के कारखाने में मिला एक्सपायरी डेट का अमूल बटर, इनफिनिटी रेस्टारेंट में ब्रेड, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जिले में की कार्रवाई
Created On :   16 Oct 2024 11:21 AM IST