दोस्ती बनी दुश्मनी: कोतवाली के सामने चाकूबाजी, एक गंभीर
- मां-बेटे ने मिलकर युवक पर किया चाकू से वार
- घायल युवक की हालत गंभीर
- प्राथमिक इलाज के बाद युवक को नागपुर रेफर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोतवाली थाने के सामने रविवार को चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। आरोपी मां-बेटे के हौसले इतने बुलंद है कि युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को नागपुर रेफर किया गया है। वारदात को अंजाम देने वाला युवक और घायल दोनों आपस में दोस्त भी है।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि छापाखाना निवासी 28 वर्षीय मोहित पिता कैलाश साहू और सोनपुर मल्टी निवासी 24 वर्षीय आकाश पिता संजीव मंडल दोनों ऑटो चलाते है और आपस में दोस्त भी है। रविवार को अन्य दोस्तों के साथ दोनों बोरिया गए थे। वहां शराब के नशे में मोहित और आकाश के बीच विवाद हो गया था।
आकाश मंडल शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा था। घटनास्थल बोरिया का होने से उसे कुंडीपुरा थाना भेजा गया था। आकाश जब कोतवाली से बाहर निकला तो यात्री प्रतीक्षालय के पास मोहित उसे मिल गया था। दोनों के बीच राजीनामा की बात पर दोबारा विवाद हो गया। विवाद में आकाश मंडल और उसकी मां 51 वर्षीय शांति मंडल ने मोहित से मारपीट कर उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया था। मोहित को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। मोहित के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी आकाश और उसकी मां शांति के खिलाफ धारा 294, 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   4 March 2024 4:03 AM GMT