नाराज SDM!: अम्बेडकर जयंती के आयोजन की अनुमति न देने पर नाराज हुए एसडीएम, आधे घण्टे में जारी हुई करवाई अनुमति

अम्बेडकर जयंती के आयोजन की अनुमति न देने पर नाराज हुए एसडीएम, आधे घण्टे में जारी हुई करवाई अनुमति
  • अम्बेडकर जयंती की अनुमति नहीं जारी होने से एसडीएम नाराज
  • आधे घण्टे में जारी हुई करवाई अनुमति
  • शाम 5 बजे से 10 बजे रात्रि तक के लिए अनुमति प्रदान की गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर वर्ष जिला अम्बेडकर समिति के तत्वाधान में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय छत्रशाल पार्क में किया जाता है जिस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना को जिला अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र जाटव ने 21 मार्च 2024 को अम्बेडकर जयंती को मनाये जाने के लिए अनुमति हेतु एक आवेदन पत्र दिया जिस पर संबधित लिपिक के द्वारा रख लिया। लेकिन उस पर कोई भी अग्रिम कार्यवाही नहीं की गई और न ही अनुमति जारी की गई।

जिसके लिए कई बार अम्बेडकर समिति अध्यक्ष एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाते रहे लेकिन अनुमति न मिलने पर आज 6 अप्रैल दिन शनिवार को शासकीय अवकाश होने के बावजूद श्री जाटव एसडीएम संजय नागवंशी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। इतना समय व्यतीत होने के बाद भी अनुमति न दिए जाने की जानकारी दी वैसे ही एसडीएम नागवंशी तत्काल उठकर संबधित लिपिक के पास पहुंचे और कडी फटकार लगाते हुए क्यों अभी तक तक अनुमति जारी करने हेतु अग्रिम कार्यवाही नहीं की गई इसका कारण पूंछते ही भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न किये जाने की चेतावनी दी और आधे घण्टे के अंदर आवेदक को 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति आदेश जारी किया।

अम्बेडकर जयंती बनाये जाने के लिए शाम 5 बजे से 10 बजे रात्रि तक के लिए अनुमति प्रदान की गई है। पन्ना एसडीएम संजय नागवंशी का कहना है कार्यक्रम जब कोई आयोजित करता है और उसके पूर्व में अनुमति के लिए आवेदन पत्र देता है तो उसकी तैयारियों के लिए समय से अनुमति मिलना चाहिए आज जब इसकी जानकारी आवेदक द्वारा मेरे संज्ञान में लाई गई तो मेरे द्वारा अनुमति आदेश जारी किया है यह मेरी ड्यूटी है।

Created On :   6 April 2024 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story