- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था 63...
Jabalpur News: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था 63 साल का प्रोफेसर, एफआईआर दर्ज

jabalpur News । खमरिया पुलिस ने कॉलेज छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में ओएफके शासकीय काॅलेज के 63 वर्षीय प्रोफेसर अब्दुल करीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काॅलेज में प्रदर्शन भी किया और आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त किए जाने की मांग की। पुलिस के अनुसार थाने पहुंची छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने टीचर अब्दुल करीम से असाइनमेंट के प्रश्न मांगे थे। इसी दौरान उसका मोबाइल नंबर टीचर के पास चला गया। टीचर ने उसे प्रश्न तो भेजे, लेकिन साथ ही अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया। छात्रा ने इस पर आपत्ति जताई और टीचर को मैसेज भेजने से मना किया लेकिन वह नहीं माना जिससे परेशान होकर छात्रा ने खमरिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
ऐसी मानसिकता वाले को करें बर्खास्त
छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे जाने की जानकारी लगने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के आंचल मिश्रा ने कहा कि प्रोफेसर का पद गरिमापूर्ण होता है। इतने बड़े पद पर रहकर इतनी गंदी मानसिकता रखने वाले प्रोफेसर को बर्खास्त किया जाना चाहिए।
6 और छात्राओं से भी यही हरकत
आंचल के अनुसार 6 और छात्राएं सामने आई हैं जिन्होंने बताया कि प्रोफेसर अब्दुल करीम उनके साथ भी इसी तरह की हरकतें करता था। जिससे काफी समय से छात्राएं परेशान थीं। साहस करके एक छात्रा खुलकर आगे आई और संगठन के पदाधिकारियों से उसने आप बीती बताई। छात्रों के प्रदर्शन के बाद एफआईआर दर्ज की गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा आरोपी टीचर को बर्खास्त करने व पूरे कार्यकाल की जांच की मांग की गई है।
Created On :   8 April 2025 10:17 PM IST