मऊगंज बवाल अपडेट: हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से मिले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, परिजनों ने की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जानें बवाल का ताजा अपडेट

- डिप्टी सीएम पहुंचे ग्राम गडरा
- मृतक युवक के परिजनों से की मुलाकात
- इलाके में धारा 163 लागू
डिजिटल डेस्क, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज के ग्राम गडरा में शनिवार को हुई भारी हिंसा में एक युवक की हत्या कर दी गई जिसके बाद एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे। साथ ही, मृतक के परिजनों से भी मुलाकात कर बातचीत की। डिप्टी सीएम ने विश्वास दिलाया कि गुनहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। मृतक के परिवार भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
शहीद एएसआई के परिवार को दिए जाएंगे 1 करोड़ रुपये
मऊगंज हिंसा में एएसआई रामचरण गौतम ने अपनी जान गंवा दी। शहीद गौतम के परिवार को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा है कि शहीद एएसआई के परिवार के एक सदर्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
कैसे शुरू हुई हिंसा?
शनिवार को मऊदंड के शाहपुरा थान क्षेत्र के गड़रा गांव में एक आदिवासी परिवार एक युवक को बंदी बनाकर उसे खूब पीटा। पुलिस के मौके पर पहुंची लेकिन युवक की जान पहले ही जा चुकी थी। आदिवासियों ने पुलिस को देखते ही उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस हिंसा में एक एएसआई की मौत हो गई वहीं, कई पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हुए।
तहसीलदार की तोड़ी हड्डियां
आपको बता दें कि, हिंसा के चलते तहसीलदार कुमारे लाल पनिका और टीआई संदीप भारती गंभीर रूप से घायल हैं। तहसीलदार के हाथ-पैर की हड्डी टूट गई है। वहीं, टीआई संदीप के सिर पर भारी चोट आई है। इसी के साथ अनंत मिश्रा, एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी अंकित सुल्या और एएसआई जवाहर सिंह यादव भी जख्मी हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
लागू की गई धारा 163
हालात को देखते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गड़रा गांव में धारा 163 लागू कर दी है। फिर से बवाल न हो और सुरक्षा के लिए सीधी और रीवा से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है और गांव में तैनात किया गया है।
Created On :   17 March 2025 1:16 PM IST