Jabalpur News: आस्था पूर्वक मनाया गया प्रकाशोत्सव, गुरुद्वारों में हुए विविध आयोजन

आस्था पूर्वक मनाया गया प्रकाशोत्सव, गुरुद्वारों में हुए विविध आयोजन
  • गुरु अर्जन देव की महान देन है श्री गुरुग्रंथ साहिब
  • सुखमणि साहिब सहित 30 रागों में गुरुदेव के 2218 शबद श्री गुरु ग्रंथ साहिब में शिद्दत से दर्ज हैं।
  • मौके पर खालसा सेवक जत्थे के सहयोग से साध संगत द्वारा निशान साहिब लहराने की कारसेवा की गई।

Jabalpur News: सिख धर्म के पंचम गुरु अर्जन देव का प्रकाशोत्सव रविवार को नगर के विभिन्न गुरुद्वारों में पूर्ण आस्था और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा ग्वारीघाट में आयोजित कीर्तन दरबार में बाबा लखबिंदर सिंह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब, गुरु अर्जन देव की महान देन है, जिसमें दुनियावी विषय विकारों का परित्याग कर ईश्वर उपासना का सीधा और सरल मार्ग प्रशस्त होता है।

सुखमणि साहिब सहित 30 रागों में गुरुदेव के 2218 शबद श्री गुरु ग्रंथ साहिब में शिद्दत से दर्ज हैं। सर्वत्र भले की अरदास के बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर खालसा सेवक जत्थे के सहयोग से साध संगत द्वारा निशान साहिब लहराने की कारसेवा की गई। चोला साहिब भेंट करने का सौभाग्य सरबजीत सिंह, सर्वेश सिंह परिवार को मिला। प्रधान गुलजीत सिंह ने आभार जताया।

गुरुद्वारा मढ़ाताल में आयोजन-

गुरुद्वारा मढ़ाताल में रागी जत्था भाई नरिंदर सिंह एवं साथियों ने सम सामयिक गुरुवाणी शबद "जपियो जिन अर्जन देव गुरु, फिर संकट जोन गर्भ न आयो प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। प्रधान प्रताप सिंह विरदी ने बधाइयां संप्रेषित कीं। वहीं स्त्री सत्संग सभा के नेतृत्व में मातृशक्ति द्वारा 40 दिवसीय शृंखलाबद्ध श्री सुखमणि साहिब का जप-तप सिमरन शुरू किया गया। यह 30 मई तक प्रातः 6 बजे से 7.15 बजे तक निरंतर जारी रहेगा।

30 मई को मनाया जाएगा शहीदी दिवस-

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार गोरखपुर में आयोजित वार्षिक सभा में प्रधान रजिंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि आगामी 30 मई को गुरु अर्जनदेव का पवित्र शहीदी दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें शिरकत करने के लिए श्री हरिमंदिर, दरबार साहिब, अमृतसर पंजाब के रागी जत्था भाई सिमरनजीत सिंह एवं गुरुवाणी मीमांसक ज्ञानी हरविंदर सिंह आदि की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। आयोजन हेतु तैयारियां आरम्भ हो चुकी हैं। गुरुद्वारा माईयां, इकबाल भवन में सिख नारी मंच सहित विभिन्न गुरुद्वारों में प्रकाशपर्व मनाया गया।

Created On :   21 April 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story