- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना की बेटी गायत्री रैकवार का...
Panna News: पन्ना की बेटी गायत्री रैकवार का बीएसएफ में हुआ चयन, घर पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत

- पन्ना की बेटी गायत्री रैकवार का बीएसएफ में हुआ चयन
- घर पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत
Panna News: पन्ना शहर के पुराना पावर हाउस चौराहा आगरा मोहल्ला की बेटी ने जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। गायत्री रैकवार जिनकी प्रांरभिक शिक्षा पन्ना में ही हुई है। इसके बाद उनक द्वारा पन्ना शहर के पालीटेक्निक ग्राउण्ड में लगातार कडी मेहनत करके तैयारी की जिसके बाद उनका चयन दिल्ली पुलिस के लिए हुआ। इसके बाद उनके द्वारा अपना प्रयास जारी रखा गया और वह बीएसएफ में कांस्टेबल पद के लिए चयनित हुई। वर्तमान में उनकी पदस्थपना पश्चिम बंगाल में है। उनके पन्ना पहुंचने पर उनके पिता लल्लू लाल रैकवार व माता पूनम रैकवार सहित परिवाजनों व मोहल्लेवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू निकल पडे। गायत्री अपने समाज के साथ-साथ हर वर्ग की लडकियों के प्रेरिणास्त्रोत है। उनकी इस उपलब्धि पर राजकुमार रैकवार, धर्मेन्द्र रैकवार, राहुल रैकवार, राहुल रैकवार, भरत साहू, खिल्ली बाई सेन, सरजू रैकवार, हरि रैकवार,् पप्पू गुप्ता, दर्श राय, प्रभाकर वर्मा, चैनू रैकवार व वेद प्रकाश रैकवार आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी गई है।
Created On :   21 April 2025 1:00 PM IST