- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विंध्याचल ट्रेन का भरोसा टूटा, अप...
Jabalpur News: विंध्याचल ट्रेन का भरोसा टूटा, अप डाउनर्स को दे रही धोखा

- हमेशा 2 मिनट पहले पहुंचाने वाली ट्रेन पिछले 6-7 माह से घंटों देरी से पहुंचा रही, परेशान हो रहे यात्री
- ऐसा नहीं कि यह ट्रेन केवल एक या दो दिन से देरी से चल रही बल्कि पिछले कुछ माह से विलंब हो रहा है।
- यात्री भी इस बात को स्वीकार करने लगे हैं कि यह ट्रेन लगातार तीन से चार घंटे देरी से चल रही है।
Jabalpur News: इटारसी से लेकर जबलपुर व नरसिंहपुर व आसपास के अप डाउनर्स की शान माने जाने वाली बीना एक्सप्रेस पर लोग इस कदर भरोसा करते थे कि भले ही कोई दूसरी ट्रेन में खाली सीट भी मिले तो नहीं बैठते थे, क्योंकि बीना हमेशा से 2 मिनट पहले ही गंतव्य तक पहुंचा देती थी। मगर यह भरोसा पिछले 6-7 माह से टूट सा गया है।
अप डाउनर्स ही नहीं बल्कि यात्री भी इस बात को स्वीकार करने लगे हैं कि यह ट्रेन लगातार तीन से चार घंटे देरी से चल रही है। जिससे कई बार तो गंतव्य तक सही समय पर पहुंच भी नहीं पाते हैं। ऐसा नहीं कि यह ट्रेन केवल एक या दो दिन से देरी से चल रही बल्कि पिछले कुछ माह से विलंब हो रहा है।
पहले तो यह इलाहाबाद से देरी से चलकर जबलपुर पहुंचने में भी लेट हो रही जिसके चलते जबलपुर से नरसिंहपुर, पिपरिया, करेली और आसपास जाने वाले अप डाउनर्स भुगत रहे हैं। इनकी संख्या भी कम नहीं बल्कि रोजाना 8 से 10 हजार है।
जबलपुर से नरसिंहपुर जाने वाली में लोड ज्यादा
एक बात ओर भी मजेदार यह है कि जबलपुर से नरसिंहपुर की ओर जाने वाली प्रयागराज छिवकी में भी इन दिनों लोड ज्यादा देखा जा रहा है जिससे यह ट्रेन भी देरी से चल रही है। जबलपुर से गाडरवारा, नरसिंहपुर, करेली के अप डाउनर्स ज्यादा सफर करते हैं। जो इसी ट्रेन को पसंद करते थे मगर अब यह धीरे-धीरे उनकी नापसंद बनती जा रही है। इस ट्रेन के देरी से चलने के पीछे कारण यह है कि यह ट्रेन इलाहाबाद से ही रोजाना देरी से चल रही जिसमें इलाहाबाद प्रयागराज छिवकी से तर्पण करने और श्राद्ध वाले पैसेंजर अधिक होते हैं।
इस ट्रेन से अब ना उम्मीद हो रहे यात्री
विध्यांचल एक्सप्रेस यानी इटारसी से चलकर बीना होते हुए भोपाल जाने वाली ट्रेन से भी इन दिनों यात्री नाउम्मीद हो रहे हैं। कारण यहां भी स्पष्ट है कि ट्रेने की लेटलतीफी लोगों को परेशान कर रही है। विंध्याचल से चलने के बाद इस ट्रेन में पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल के अप डाउनर्स अधिक सफर करते हैं। कुछ दिनों से इसकी देरी से चलने के कारण यात्री अप डाउनर्स परेशान होने लगे हैं। इस ट्रेन के विषय में कहा जाता था कि यह ट्रेन हमेशा अपने गंतव्य तक 2 मिनट पहले ही पहुंचाती थी मगर अब शायद समय ही बदल गया है।
Created On :   21 April 2025 1:48 PM IST