Jabalpur News: वाहन चेकिंग के नाम पर सड़कों पर जाम लगा देते हैं परिवहन अधिकारी

वाहन चेकिंग के नाम पर सड़कों पर जाम लगा देते हैं परिवहन अधिकारी
  • आयुक्त का निर्देश चेकिंग के दौरान एक बार एक ही वाहन को रोकें
  • अंधेरे के समय चेकिंग के दौरान स्टाफ के पास एलईडी बटन, रिफ्लेक्टिव जैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगे।
  • क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इसको लेकर व्यवस्था में सुधार कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Jabalpur News: जिले की सीमा में जहां भी परिवहन चेक प्वाॅइंट में वाहनों की चेकिंग की जाती है उससे हाईवे और स्टेट हाईवे में वाहनों का जमावड़ा और कई तरह की परेशानी सामने आती है। इन चेकिंग प्वाॅइंट पर तैनात स्टाफ वाहन चालकों को पूरे कागजात और टैक्स पेड होने के बाद भी बेवजह रोके रखता है। इसको लेकर अनेक शिकायतें परिवहन आयुक्त तक पहुंचीं जिसके बाद सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इसको लेकर व्यवस्था में सुधार कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

परिवहन चेक प्वाॅइंट और परिवहन स्क्वाॅड को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी परिस्थिति में बस, ट्रक, हाइवा, डंपर, ऑटो व अन्य तरह के व्यावसायिक वाहनों को चेक प्वाॅइंट पर 15 मिनट से ज्यादा खड़ा नहीं किया जाए। इससे ज्यादा देर तक रोका जाता है तो शिकायत मिलने पर चेकिंग यूनिट पर ही कार्रवाई की जाएगी।

कई बारी चेकिंग प्वाॅइंट के अधिकारी और कर्मचारी वाहनों को बेवजह रोके रखते हैं जिससे वाहन मालिक और कर्मियों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। इसको लेकर तरह-तरह के आरोप भी लगाये जाते हैं।

तभी की जाए परिवहन चेकिंग

नये निर्देशों के अनुसार परिवहन चेक प्वॉइंट पर परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड द्वारा चेकिंग तभी की जायेगी जब कम से कम एक सहायक परिवहन उप निरीक्षक स्तर का अधिकारी मौजूद हो। चेकिंग के समय समस्त स्टाफ वर्दी में होना चाहिए। सभी की वर्दी पर नेम प्लेट भी लगी होना चाहिए। यूनिट के साथ संबद्ध ड्राइवर के अतिरिक्त कोई भी प्राइवेट व्यक्ति चेकिंग की कार्यवाही के दौरान प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सम्मिलित नहीं होना चाहिए। चालानी कार्यवाही केवल पीओएस मशीन के माध्यम से की जानी चाहिए। जहां यह मशीन नहीं है, प्रभारी उसे तत्काल प्राप्त कर उसे प्रयोग में लाना सुनिश्चित करें।

निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें|

आयुक्त ने कहा की चेकिंग को लेकर जो निर्देश दिये गये हैं कि उसका शत-प्रतिशत पालन क्षेत्रीय स्तर पर होना चाहिए। एक वाहन की जब पूरी चेकिंग हो जाती है उसके पश्चात ही अन्य किसी वाहन को रोका जाये।

रात के समय अगर चेकिंग आवश्यक हो तो ऐसे स्थान का चयन किया जाये जहां रोशनी के अभाव में कोई दुर्घटना न हो। अंधेरे के समय चेकिंग के दौरान स्टाफ के पास एलईडी बटन, रिफ्लेक्टिव जैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगे।

Created On :   21 April 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story