सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग से निपटेगी पुलिस, फील्ड पर रहेंगे एक सैकड़ा जवान, होटल, लॉज, ढाबों की चेकिंग शुरू

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग से निपटेगी पुलिस, फील्ड पर रहेंगे एक सैकड़ा जवान, होटल, लॉज, ढाबों की चेकिंग शुरू
  • न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस सख्त
  • फील्ड पर तैनात रहेंगे सैकड़ों जवान
  • पुलिस ने होटल, लॉज और ढाबों की शुरू की चेकिंग

डिजिटल डेस्क, सतना। वर्ष 2024 के समाप्त होने के आखिरी दिन से पहले ही पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। सोमवार शाम से होटल, लॉज, ढाबे और रैन बसेरा की सघन जांच की जा रही है। खुले में शराबखोरी करने वालों की धरपकड़ कर जुर्माने की कार्रवाई भी चल रही है। इसके अलावा प्रमुख चौराहों, शराब दुकानों के आसपास और संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग कर आने-जाने वाले वाहनों की भी तलाशी में पुलिस टीम जुट गई है। नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को तीनों थानों के एक सैकड़ा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सडक़ों पर रहेंगे। सभी प्रमुख चौराहों पर ब्रीद एनालाइजर के साथ टीम तैनात की जाएंगीं। आधा दर्जन पेट्रोलिंग मोबाइल, इतने ही फिक्स पिकेट के साथ डेढ़ दर्जन बाइक गश्ती दल भी फील्ड पर रहेंगे।

आयोजन के लिए अनुमति जरूरी

नशे में वाहन चलाने वालों को हिरासत में लेकर थाने भेजा जाएगा, तो उनके वाहन जब्त कर लाइसेंस निलंबित कराने की कार्रवाई भी होगी। सीएसपी ने यह भी कहा कि न्यू ईयर की पार्टी के लिए समक्ष अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करना होगा। शहरी क्षेत्र के साथ ही जिले के कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की टीमें पेट्रोलिंग कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं।

मैहर में भी पुलिस अलर्ट

मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ रामनगर, अमरपाटन, अमदरा और अन्य थाना क्षेत्रों में अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है। नशे की हालत में वाहन चलाने, बिना अनुमति पार्टी करने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की गाइड लाइन तोडऩे और हुड़दंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले भर में 31 दिसंबर की रात को एक सैकड़ा से ज्यादा पुलिस बल फील्ड पर रहेगा।

Created On :   31 Dec 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story