बिहार: राजद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस ने किया बल प्रयोग
- बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर सड़क पर हैं
- उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर राजद कार्यालय को सजाया गया है
- बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हटाने में पुलिस को पसीना छूट गया
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर सड़क पर हैं। इस दौरान, गुरुवार को हजारों की संख्या में सेविका और सहायिका राजद कार्यालय पहुंच गई और धरने पर बैठ गई।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर राजद कार्यालय को सजाया गया है। कार्यालय में तेजस्वी यादव के जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम है। इसी दौरान हजारों सेविका और सहायिका पहुंच गई।
प्रदर्शनकारी सेविकाओं का कहना है कि चुनाव के दौरान राजद के घोषणा पत्र में कहा गया था कि राजद सरकार में आएगी तो मानदेय दोगुना कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक नहीं हुआ।
इधर, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हटाने में पुलिस को पसीना छूट गया। प्रदर्शनकारी महिलाएं किसी भी हाल में हटने को तैयार नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया, जिसमे कई महिलाओं को चोटें भी आई हैं।
इनकी मुख्य मांगों में सरकारी कर्मी का दर्जा, मानदेय की जगह वेतन, रिटायरमेंट पेंशन और ऑन-ड्यूटी काम करते हुए अगर कोई सेविका मरती है तो उसके बदले परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए प्रमुख हैं।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2023 2:13 PM IST