Panna News: आबकारी पुलिस द्वारा तीन आरोपियों से १२८ लीटर अवैध शराब जप्त

आबकारी पुलिस द्वारा तीन आरोपियों से १२८ लीटर अवैध शराब जप्त
  • आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी
  • आबकारी पुलिस द्वारा तीन आरोपियों से १२८ लीटर अवैध शराब जप्त

Panna News: आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। विभाग द्वारा इसी माह में पांचवी बार अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें जिला आबकमरी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलघन और बोरी महेबा में दो अलग-अलग मकानों से तीन आरोपियों से लगभग 127 लीटर महुये से बनी हाथभट्टी की कच्ची शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपए जप्त की गई है। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलघन में कुछ लोग अपने रिहायशी मकानों में अवैध तरीके से महुए से बनी कच्ची शराब का निर्माण कर विक्रय कर रहे है। सूचना की पुष्टि होने पर वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया गया। उनके निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में टीम का गठन किया। आबकारी टीम द्वारा ग्राम मलघन पहुंच कर चिन्हित रिहायशी मकानों में दबिश दी गई।

जिसमें आरोपी मन्ना बंजारा पिता जैसा बंजारा उम्र 32 वर्ष व बल्ला बंजारा पिता जैसा बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मलघन थाना शाहनगर के कब्जे से 63 लीटर हाथभट्टी महुआ से निर्मित शराब जप्त की गई। इसके बाद ग्राम बोरी महेबा में लालजी बंजारा पिता रामा बंजारा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बोरी महेबा थाना शाहनगर के रिहायशी मकान से लगभग 64 लीटर हाथभट्टी महुआ से निर्मित शराब जप्त की गई। तीनों आरोपियों के पास उक्त शराब के संबंध में कोई वैध परमिट या लायसेंस नहीं मिला। जिस पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा ३४(२) के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पवई हरीश पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक कुलदीप जाटव, महिला नगर सैनिक कौशल्या बाई, नगर सैनिक मोतीलाल प्रजापति, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, नगर सैनिक फोटोलाल प्रजापति और सुशांत सिंह, सुरेंद्र सिंह सोनू शामिल रहे। आगे भी इसी तरह अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।

Created On :   28 April 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story