आईपीएल सट्टा: घनपेठ वार्ड से पुलिस ने तीन सटोरियों को दबोचा, मोबाइल व नकदी जब्त
- जिलेभर में क्रिकेट सटोरी सक्रिय हो गए है
- लाखों के दांव लगाए जा रहे है
- घनपेठ वार्ड से तीन सटोरियों की गिरफ्तारी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आईपीएल सीजन शुरू होते ही जिलेभर में क्रिकेट सटोरी सक्रिय हो गए है। हर मैच में लगने वाले चौके-छक्के व रन पर लाखों के दांव लगाए जा रहे है। पांढुर्ना पुलिस ने हार-जीत पर दांव लगा रहे तीन सट्टोरियों को घनपेठ वार्ड से गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से तीन मोबाइल व ४७ हजार रुपए नकदी जब्त किए गए है।
टीआई अजय मरकाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि घनपेठ वार्ड की बड़ी पुलिया के आसपास आईपीएल सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम ने घेराबंदी कर कपिल चरडे और गोविंद सिंह दुधानी को पकड़ा था। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद तीसरे सटोरी हरेश उर्फ हर्षद पटेल को दबोचा गया था। आरोपियों से तीन मोबाइल और 47 हजार 350 रुपए नकद जब्त किए गए है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रधान आरक्षक नीतेश रघुवंशी, आरक्षक अशोक हरसुले, पुष्पेन्द्र, ओमवीर जाट और अनिल बघेल शामिल थे।
Created On :   17 April 2024 5:17 PM IST