- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीत का जश्न मना रहे 28 वर्षीय...
Jabalpur News: जीत का जश्न मना रहे 28 वर्षीय आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत

फोटो-जीवित अवस्था का चित्र।
jabalpur News । चरगवां थाना क्षेत्र में रविवार की रात क्रिकेट मैच जीतने का जश्न मना रहे आरक्षक को कार्डियक अरेस्ट आया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनांे को सौंपा गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के अनुसार गोटेगांव के गांव मुनकवारा का रहने वाला सौरभ शुक्ला (28) पुलिस विभाग में आरक्षक था और लार्डगंज थाना में पदस्थ था। उसकी नियुक्ति 2018 मंे हुई थी। वह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी टीम लेकर सुनवारा पहुंचा था। मैच उसकी टीम ने जीता, जिसके बाद सौरभ व अन्य सदस्य जीत का जश्न मना रहे थे तभी अचानक सौरभ गिर पड़ा। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में आरक्षक की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रहीहै।
बहन को पहले विदा कराकर लाया
करीबियाें ने बताया कि सौरभ की बहन रानू का 20 अप्रैल को विवाह हुआ था। रविवार को सौरभ बहन की ससुराल गया था और बहन को विदा कराकर लाया था। बहन के आने से परिवार में खुशी का माहौल था। इकलौते बेटे सौरभ की मौत से पिता कृष्ण कुमार व मां विजय लक्ष्मी सदमे में हैं। बहन रानू, पत्नी अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का हाल देखकर गांव में मातम का माहौल है।
Created On :   28 April 2025 10:34 PM IST