- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मारपीट के विरोध में अधिवक्ताओ ने...
Jabalpur News: मारपीट के विरोध में अधिवक्ताओ ने घेरा एसपी कार्यालय

jabalpur News । माढ़ोताल थाना क्षेत्र मंे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियांे द्वारा अधिवक्ताओं से मारपीट किए जाने की घटना से अाक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा एसपी कार्यालय का घेराव प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अधिवक्ताओं पर फर्जी तरीके से दर्ज की गई एफआईआर वापस ली जाए एवं दोषी पुलिस कर्मियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि माढ़ोताल थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एसआई बृजेंद्र तिवारी व स्टाफ द्वारा अधिवक्ता विवेक पटेरिया की बाइक रोकी गई थी, जिसे लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्रता कर मारपीट करने का आरोप लगाया था। थाने में घंटाें चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर जिला बार काउंसिल के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञान त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां एसपी से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा कर बताया गया कि चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियांे द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्रता कर मारपीट की गई फिर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने अधिवक्ताओं पर दर्ज मामला वापस लेने और दोषी पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई किए जाने की मांग की।
Created On :   28 April 2025 10:28 PM IST