मध्यप्रदेश: 22वीं सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चौम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते 03 पदक, खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई
- 22वीं सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चौम्पियनशिप का भोपाल में आयोजन
- मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते तीन मेडल
- प्रतियोगिता में खेले जा रहे रायफल और पिस्टल के मैच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी ग्राम गौरा भोपाल में 22वीं सुरेन्द्र सिंह मैमोरियल शूटिंग चौम्पियनशिप (रायफल/पिस्टल) का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय रायफल महासंघ, नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने 01 रजत और 02 कांस्य सहित 03 पदक अर्जित किये।
प्रतियोगिता में आज दिनांक 08.06.2024 को म.प्र. की खिलाडी कु. सुनिधि चौहान ने 50 मी. रायफल प्रोन-वूमेन स्पर्धा में 01 कांस्य पदक, एवं 50 मी. रायफल प्रोन जूनियर वूमेन स्पर्धा में कु. नुपुर कुमरावत ने 01 रजत और 50 मी. रायफल प्रोन-वूमेन टीम स्पर्धा में कु. सुनिधि चौहान, कु. नुपुर कुमरावत और कु सौम्या रघुवंशी ने 01 कांस्य सहित कुल 03 पदक अर्जित किये है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी परिसर ग्राम गौरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 4000 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे है। प्रतियोगिता में रायफल और पिस्टल के मुकाबले खेले जा रहे है।
प्रतियेागिता का विस्तृत परिणाम
Created On :   8 Jun 2024 11:51 PM IST