नोएडा : हवाला कारोबार से जुड़े 10 लाख रुपये, 25 जाली आधार कार्ड बरामद, 4 गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 4 अभियुक्तों - राजीव शर्मा, संदीप राणा, विशाल कुमार अग्रवाल और विजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 10 लाख रुपये नगद, 28 आधार कार्ड (25 जाली व 3 अभियुक्तों के), दो टैब, 5 मोबाइल फोन व एक कार ऐसेंट बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अभियुक्त, हवाला के पैसे का अवैध रूप से लेन-देन करते हैं। यह लेनदेन, दुबई समेत कई और देशों से चलाया जा रहा है। इन्होंने एक कंपनी बालाजी इंजीनियर्स एंड कन्सट्रक्शन, बीकानेर (राजस्थान) के नाम से बनाई है। पीएनबी बैंक के खाता के माध्यम से बरामद मोबाइलों व टैबलेटों द्वारा काले धन को इधर-उधर ट्रांसफर कर सफेद धन में बदला जाता है।
पकड़े गए लोगों में एक पत्रकार और एक वकील भी शामिल है। जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में राजीव शर्मा पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति अधिवक्ता है। पुलिस को यह भी पता चला कि यह लोग काले धन को सफेद करने और हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस मामले में आयकर विभाग की टीम को भी जानकारी दी गई है, जो इन सभी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला कि ये लोग दुबई और ऑस्ट्रेलिया के रास्ते पैसा मांगाकर हवाला कारोबार के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2023 6:39 PM IST