सास-ससुर ने हाथ पकड़ा, जेठ-जेठानी ने लगा दी आग ,80 फीसदी झुलसी महिला
डिजिटल डेस्क,शहडोल । शहर में मोहनराम तालाब के पास चरित्र शंका पर पति और ससुरालवालों ने महिला को केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने का प्रयास किया । महिला 80 फीसदी झुलस गई है। जिला चिकित्सालय से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना 8 अप्रैल देर रात की है। मोहनरात तालाब के पास शिवा वंशकार पत्नी अर्चना के साथ रहता था। सामने ही उसके माता पिता और भाई-भाभी रहते हैं। शिवा को अपने पत्नी के चरित्र पर शंका थी। इस बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। 8 अप्रैल की रात को भी परिवार में झगड़ा हुआ था। शिवा ने पत्नी से मारपीट की। इसके बाद देर रात करीब 1 बजे महिला का पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी ने मिलकर केरोसिन उड़ेलकर अर्चना को आग लगा दी। अर्चना आग से बुरी तरह झुलस गई।
जेठ-जेठानी को भेजा जेल
बुरी तरह झुलसी अर्चना को ससुराल वालों ने ही देर रात जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उसके अगले दिन 9 अप्रैल को घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं थाने में पीड़िता के भी बयान दर्ज कराए गए थे। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों पति शिवा वंशकार, सास भूरी बाई, ससुर दीपचंद वंशकार, जेठ अमित और जेठानी आरती वंशकार के खिलाफ अपराध क्रमांक 249/19 के तहत धारा 307 और 34 का मामला दर्ज किया है। जिला चिकित्सालय में अर्चना ने 9 अप्रैल को ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सोहागपुर के नायब तहसीलदार बीआर नेताम के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। उसने बताया कि पति, सास और ससुर ने उसका हाथ पकड़ा था और उसके जेठ अमित और जेठानी आरती ने माचिस से उसको आग लगाई। इसके बाद अमित और आरती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
हालत खराब, महिला जबलपुर रेफर
बुरी तरह झुलसी अर्चना की हालत खराब है। उसकी हालत बिगडने पर 10 अप्रैल को उसे जिला चिकित्सालय से जबलपुर रेफर कर दिया गया है। इलाज के लिए महिला की सास, ससुर और पति को भी अर्चना के साथ भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार नहीं किया है, ताकि महिला का इलाज हो सके। इनकी निगरानी में पुलिस की टीम लगाई गई है। शिवा और अर्चना की शादी 2014 में हुई थी। दोनों की एक तीन साल की बच्ची है। अर्चना पौंपध थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है। शादी के बाद से शहडोल में पति के साथ ही रह रही थी।
इनका कहना है
चरित्र शंका पर महिला को जलाने का प्रयास किया गया है। सभी पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेठ और जेठानी को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। - रावेंद्र द्विवेदी,कोतवाली थाना प्रभारी
Created On :   12 April 2019 1:20 PM IST