स्मार्ट सिटी द्वारा 28 मई को आयोजित वेबीनार से जुड़कर जॉइन कर जानिये हेल्दी फूड हैबिट्स पर नामी डॉक्टर्स के विचार!

Join the webinar organized by Smart City on May 28 and know the views of famous doctors on healthy food habits!
स्मार्ट सिटी द्वारा 28 मई को आयोजित वेबीनार से जुड़कर जॉइन कर जानिये हेल्दी फूड हैबिट्स पर नामी डॉक्टर्स के विचार!
स्मार्ट सिटी द्वारा 28 मई को आयोजित वेबीनार से जुड़कर जॉइन कर जानिये हेल्दी फूड हैबिट्स पर नामी डॉक्टर्स के विचार!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर शहरी एवं आवास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेहतर फूड हैबिट अपनाने के प्रति जागरूकता लाने ईट राइट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में स्मार्ट सिटी जबलपुर ने ईट राईट जबलपुर केम्पेन के तहत ऑनलाइन संवाद श्रृंखला प्रारम्भ की है। इस श्रृंखला में शुक्रवार 28 मई की दोपहर 3 बजे ऑनलाइन बेबीनार का आयोजन किया गया है जिससे जुड़कर शहर के नागरिक नामी विशेषज्ञ चिकित्सकों से खाने की अच्छी आदतों के बारे में जान सकेंगे। स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत के अनुसार बेबीनार में शहर के होटल रेस्टोरेंट को उनके फूड की क्वालिटी के आधार पर रेटिंग भी जारी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि ईट राईट जबलपुर केम्पेन के तहत जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कोविड के दौरान सही फूड हैबिट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन संवाद श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी की सीईओ ने शहर के नागरिकों से शुक्रवार 28 मई की दोपहर 3 बजे से "Fighting Covid Through Healthy Eating Habits" की थीम पर आयोजित पहले बेबीनार से ऑनलाइन जुड़ने की अपील करते हुये बताया कि शहरी एवं आवास मंत्रालय के के निदेशक राहुल कपूर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बेबीनार में एक्सपर्ट डॉक्टर्स एवं विशेषज्ञों द्वारा बेहतर फूड हैबिट के बारे में जबलपुर शहर की जनता से सवांद किया जायेगा।

एक्सपर्ट पैनल में मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली से डॉ. बेलाल, को-चैयरमेन मेदांता रोबोटिक्स इंस्टिट्यूट के डॉ अरविंद कुमार, जबलपुर के ख्यात चिकित्सक डॉ अखिलेश गुमाश्ता एवं डॉ परिमल स्वामी तथा न्यूट्रीशनल एक्सपर्ट डॉ राजलक्ष्मी त्रिपाठी आदि शामिल होंगे। ऑनलाइन इवेंट से जुड़कर नागरिक जान सकेंगे कि कोविड-19 के दौरान कैसे हेल्दी फूड हैबिट्स को अपनाकर इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन बेबीनार को कोई भी नागरिक जबलपुर स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज http://Facebook.com/Smartcityjabalpur पर जॉइन किया जा सकता है।

Created On :   28 May 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story