New Delhi News: नरेश म्हस्के का बड़ा आरोप, बोले - घर छोड़ने की धमकी देकर उद्धव ने हथिया ली शिवसेना

नरेश म्हस्के का बड़ा आरोप, बोले - घर छोड़ने की धमकी देकर उद्धव ने हथिया ली शिवसेना
  • शिवसेना (शिंदे) सांसद नरेश म्हस्के का बयान
  • घर छोड़ने की धमकी देकर उद्धव ने हथिया ली शिवसेना
  • उद्धव पर साधा निशाना

New Delhi News. शिवसेना (शिंदे) सांसद नरेश म्हस्के ने गुरुवार को शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने जब राज ठाकरे और नारायण राणे को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया था, उस वक्त उद्धव ने घर छोड़ने की धमकी दी थी और इस तरह से उन्होंने शिवसेना के संगठन को हथिया लिया। म्हस्के ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल ही में शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एकनाथ शिंदे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की मुलाकात से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

ये माना जा रहा कि म्हस्के का इशारा उद्धव ठाकरे की ओर था। उन्होंने कहा कि शिंदे और राज ठाकरे की पार्टी भले अलग है, लेकिन दोनों नेता हमेशा एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में एकसाथ काम किया है। राज ठाकरे और शिवसेना की एक ही विचारधारा है। परंतु बालासाहेब ठाकरे ने जिस कांग्रेस का हमेशा विरोध किया उसके नेताओं की चौखट के बाहर शिवसेना (उद्धव) को खड़ा रहना पड़ रहा है।

Created On :   17 April 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story