New Delhi News: 22 अप्रैल को रेजीडेंसी स्कीम की समीक्षा, डीजीएचएस ने स्टेकहोल्डर्स को बुलाया

- 1992 के नियमों पर डीजीएचएस ने स्टेकहोल्डर्स को बुलाया
- समीक्षा के लिए 22 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई
New Delhi News. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने रेजीडेंसी स्कीम,1992 की समीक्षा के लिए 22 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित निर्माण भवन में होने वाली इस बैठक में मेडिकल पीजी शिक्षा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को बुलाया गया है। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय की रेजीडेंसी स्कीम, 1992 की समीक्षा होगी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की अतिरिक्त निदेशक डॉ सुनीता शर्मा इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख अधिकारियों के साथ ही जूनियर डॉक्टरों के संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इनमें एलएचएमसी, वीएमएमसी एवं एसजेएच, एबीवीआइएमएस एवं आरएमएल तथा एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के नाम हैं। साथ ही, फोर्डा और यूडीएफ प्रेसिडेंट को भी बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1992 में रेजीडेंसी स्कीम के दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके अनुसार रेजिडेंट डॉक्टरों को प्रति सप्ताह 48 घंटे तथा एक बार में अधिकतम 12 घंटे काम का प्रावधान है। लेकिन कुछ मेडिकल कॉलेजों में इसकी अनदेखी करके लगातार 24 से 36 घंटे ड्यूटी लगाने की शिकायतें आ रही हैं। इसे रेजिडेंट डॉक्टरों के मानसिक अवसाद, आत्महत्या इत्यादि से जोड़कर देखा जा रहा है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशनों द्वारा 1992 की रेजीडेंसी स्कीम के अनुपालन की मांग की जा रही है। इसके मद्देनजर 22 अप्रैल को होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।
Created On :   18 April 2025 7:15 PM IST