स्वास्थ्य: जिला अस्पताल में पहली बार न्यूरो सर्जरी

जिला अस्पताल में पहली बार न्यूरो सर्जरी
  • जिला अस्पताल में पहली बार न्यूरो सर्जरी हुई
  • सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ अनुराग जैन ने दिया बयान
  • मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सर्जरी प्लान की

डिजिटल डेस्क, सतना। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पहली बार जिला अस्पताल में न्यूरो सर्जरी की। सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ अनुराग जैन ने बताया कि सड़क हादसे में नागौद थाना अंतर्गत रहिकवारा निवासी तेज प्रताप शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई। बेहोशी हालत में परिजन शहर के कई नर्सिंग होम ले गए।

इलाज नहीं मिलने पर अंत में 14 अगस्त को बेहोशी की हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डीएच में जांच के बाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सर्जरी प्लान की। 14 अगस्त को ही ट्रॉमा सेंटर की मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी की गई। न्यूरोसर्जन डॉ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अगर ऐसे मामलों में समय से सर्जरी हो जाए तो मरीजों को बचाया जा सकता है।

टीम में ये रहे शामिल

न्यूरो सर्जरी करने वाली मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम में डॉ अनुराग जैन, डॉ निशांत श्रीवास्तव, डॉ क्षितिज गुप्ता, डॉ रोहित दुबे, डॉ सत्यम सोनी, डॉ विनीत तिवारी, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ उपेन्द्र ङ्क्षसह के अलावा निश्चेतना विभाग की एचओडी डॉ वीना कछवाहा, डॉ इरफान अहमद और डॉ अंकिता शामिल रहीं। 17 अगस्त को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ अनुराग जैन ने बताया कि अगर सुविधाएं और बढ़ाई जाएं तो आगे भी इस प्रकार की सर्जरी यहां संभव हैं।

Created On :   18 Aug 2024 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story