Chhindwara News: एमडी ड्रग्स के साथ चार गिरफ्तार, सिवनी और शहर के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

एमडी ड्रग्स के साथ चार गिरफ्तार, सिवनी और शहर के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
  • कोतवाली पुलिस ने जब्त की 5.800 ग्राम ड्रग्स
  • जिले में इस तरह के ड्रग्स तस्करी पर पहली कार्रवाई
  • आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज

Chhindwara। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से ५ ग्राम ८०० मिलीग्राम ड्रग्स जब्त की गई है। आरोपियों में सिवनी के दो बदमाश शामिल है। इनमें से एक पुराना ड्रग्स तस्कर है। इसके अलावा दो आरोपी शहर के है। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एण्ड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस तरह के ड्रग्स तस्करी पर जिले में यह पहली कार्रवाई है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बुधवार को जेल बगीचे के समीप घेराबंदी कर सिवनी के गंगेरूआ निवासी २६ वर्षीय अजीत पिता राजकुमार चौधरी, सिवनी बिरहौली निवासी 24 वर्षीय चित्रांश पिता महेश चौहान, मधुवन कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु पिता पूनाराम डेहरिया और सागरपेशा निवासी 22 वर्षीय साहिल पिता सत्तार शाह को पकड़ा गया था। आरोपियों से 17 हजार 400 रुपए कीमत की 5 ग्राम 800 मिली ग्राम ड्रग्स जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22, 29के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिवनी निवासी चित्रांश पहले भी ड्रग्स के मामले में पकड़ा चुका है। इधर कोतवाली में प्रियांशु पर मारपीट और धमाके का मामला दर्ज है।

नागपुर से लाकर बेचते है ड्रग्स

बताया जा रहा है कि सिवनी के आरोपी नागपुर से ड्रग्स लाकर बेचते है। प्रियांशु और साहिल तस्करों के संपर्क में थे, यह दोनों नशा करते है। सूत्रों की माने तो शहर के कई युवा इनसे ड्रग्स खरीदते थे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

शराबकांड से जुड़े है तार

कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों पुनीत को महंगी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। ड्रग्स तस्कर शराबकांड से भी जुड़े बताए जा रहे है। पुलिस शराबकांड और ड्रग्स सप्लाई के तार आपस में जोड़ रही है। अब देखना है शहर के कितने रईसजादे पुलिस के हत्थे चढ़ते है। बताया जा रहा है कि शराबकांड के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रही युवती और एक ड्रग्स तस्कर आपस में रिश्तेदार है।

इस टीम ने आरोपियों को दबोचा

ड्रग्स तस्करों को दबोचने वाली टीम में टीआई उमेश गोल्हानी, एसआई नारायण बघेल, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, अमित यादव, प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी, रवि ठाकुर, विकास बैस, राकेश बघेल, सागर मर्सकोले, साइबर से नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, राहुल, भास्कर और रोहित शामिल है।

Created On :   8 Nov 2024 4:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story