Jabalpur News: शाहपुरा भिटौनी पेट्रोल के रेल टैंकरों में भड़की आग, मची अफ़रातफ़री

शाहपुरा भिटौनी पेट्रोल के रेल टैंकरों में भड़की आग, मची अफ़रातफ़री
लोगों ने खाली किया घर, रेल यातायात हुआ प्रभावित

jabalpur News । जिले में स्थित पेट्रोलियम कंपनी के बड़े पेट्रोलियम डिपो शहपुरा बिटोनी में शहपुरा बिटोनी पेट्रोलियम डिपो बीपीसीएल में खाली होने के लिए पेट्रोल और डीजल लेकर आए रेक में रेलवे ट्रैक पर ही अचानक आग लग गई। आग की चपेट में रेलवे ट्रैक पर खड़े गाड़ी में दो रैक आग की चपेट में आ गए। ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डीजल के रेलवे ट्रेन के टैंकरों में लगी आग के कारण पूरे जिले में अलर्ट की स्थिति घोषित हो गई। सूचना मिलते ही नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने भी नगर निगम से तत्काल फायर ब्रिगेड और अग्निशमन दल को रवाना किया। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र से और अन्य सरकारी केंद्रों में स्थित अग्निशमन वाहन को भी मौके पर पहुंचाया गया है। इतना लेकर जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।





शाहपुरा बिटोनी रेलवे स्टेशन के पास पैट्रोल से भरे दो रेल टैंकर में क़रीब 9.00 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल नगरनिगम जबलपुर एवं अन्य नगरीय निकायों से फायर फाइटर भेजकर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नही है. उक्त रेल टैंकर बीपीसीएल के शाहपुरा बिटोनी पेट्रोलियम डिपो से पैट्रोल भरकर निकले थे।





भयानक रूप से लगी आग की सूचना मिलते ही पेट्रोलियम डिपो के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और तत्काल उन्होंने अपने घर खाली कर दिए और अपने परिवार के साथ मैदानी इलाकों के ओर चले गए। आग का स्वरूप बहुत भयावाह था और इसको दूर से ही देखा जा सकता था। टैंकरों में लगी आग के कारण इस बात का अनुमान भी लगाया जा रहा था कि इनमें भीषण विस्फोट हो सकता है जिसके कारण कई किलोमीटर का इलाका प्रभावित होगा इस प्रकार की खबरें फैलते ही लोग दहशत में आ गए और तत्काल अपने घरों को छोडक़र परिवार के सहित मैदानी इलाकों में दूर से दूर चले गए। मौके पर आग पर काबू पाने के लिए कई सरकारी संस्थाओं के अग्निशमन दल के वाहन लगे हुए हैं।


Created On :   25 April 2025 10:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story