युवा उत्सव प्रतियोगिता: एमसीयू के विद्यार्थी ओमकार, उद्यांश, हर्षिता ने इंदौर में जीता पुरस्कार

एमसीयू के विद्यार्थी ओमकार, उद्यांश, हर्षिता ने इंदौर में जीता पुरस्कार
  • तीन दिवसीय मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता सम्पन्न
  • युवान में एमसीयू का शानदार प्रदर्शन
  • विश्वविद्यालय ने विजयी प्रतिभागियों की उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की

डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता "युवान" में शानदार प्रदर्शन करते हुए एमसीयू का नाम रोशन किया है।

विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के प्रतिभावान विद्यार्थी उद्यांश पाण्डे एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के प्रतिभावान विद्यार्थी ओमकार अवस्थी ने वाद_विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जनसंचार विभाग की प्रतिभावान छात्रा हर्षिता श्रीवास ने शास्त्रीय नृत्य एकल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के शासकीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था।

एमसीयू के इन तीनों होनहार विद्यार्थियों को विधायक एवं पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक एवं टीम मैनेजर डॉ. अरुण खोबरे, सुश्री तारा मेनन को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रतिभागियों के चयन से लेकर प्रैक्टिस तक सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.उर्वशी परमार ने बहुत मेहनत की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विजयी प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि पर ढेर सारी बधाई प्रेषित की है।

Created On :   7 Feb 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story