शिक्षक भर्ती 2020: प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के ओबीसी के रोके गये नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग

प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के ओबीसी के रोके गये नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में बिना किसी कारण ओबीसी के नियुक्ति आदेश रोके गए उनको जारी किया जाए एवं जिन समस्त वर्गों के अभ्यर्थियों का जिला चॉइसफीलिंग (डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन) हो चुका है, उनको नियुक्ति दी जाए। उक्ताशय की मांग को लेकर सोमवार को प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यार्थी भोपाल के वल्लभ भवन में शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की तथा ज्ञापन दिया।

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने बताया कि मंत्री सिंह ने कहा है कि अचार संहिता हटने के बाद ही आपकी मांगों पर विचार किया जायेगा। मंत्री ने कहा वैसे तो हम निरंतर प्रयासरत है लेकिन फिर हम अपनी तरफ से आपका सॉल्यूशन निकालने की पूरी कोशिश कर रहे है। मंगल सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।

Created On :   28 May 2024 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story