बीसीजी टीकाकरण अभियान: देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा: राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा: राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
  • राज्यमंत्री ने वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
  • अब तक 40 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु पंजीयन
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रो-ऐक्टिव एप्रोच से टीबी उन्मूलन के लिए कार्य कर रहा है, निःसंदेह आमजन की जागरूकता और सहयोग से मध्यप्रदेश को शीघ्र ही टीबी मुक्त बनाने में हम सफल होंगे। राज्य मंत्री श्री पटेल ने टीबी हॉस्पिटल भोपाल से वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

क्षय अनुसंधान एवं प्रयोगशाला, प्रशिक्षण उत्कृष्टता केंद्र का लोकार्पण किया

राज्य मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा टीबी मरीज़ों के चिन्हांकन के साथ उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण और पोषण आहार की व्यवस्था की जा रही है। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस अभियान में स्वयंसेवी संगठन और नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। राज्यमंत्री ने वयस्क बीसीजी टीकाकृत व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। राज्य मंत्री ने टीबी हॉस्पिटल भोपाल परिसर में स्थित क्षय अनुसंधान एवं प्रयोगशाला, प्रशिक्षण उत्कृष्टता केंद्र का लोकार्पण किया।

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया सम्मानित

राज्य मंत्री श्री पटेल ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया। राज्य मंत्री ने टीबी रोगियों को फ़ूड बास्केट का वितरण किया। टीबी चैम्पियंस ने टीबी से लड़ाई और जीत की यात्रा में अपनी इच्छाशक्ति और शासन के सहयोग की बातों से उपस्थित जनों को अवगत कराया। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी उपस्थित थे।

अब तक 40 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु पंजीयन

वयस्क बीसीजी टीकाकरण हेतु हितग्राहियों का चयन टीबी विन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। अब तक 40 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु पंजीयन किया जा चुका है। ऐसे व्यक्ति जो टीबी रोगी रहे हैं, उनके नज़दीकी संपर्क में रहे हैं, धूम्रपान करते हैं, डायबिटीज़ के मरीज़ और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का चिह्नांकन कर पंजीयन किया गया है। कुल 6 श्रेणियों के चिह्नांकित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जायेगा।

प्रदेश के 26 जिलों में किया जायेगा टीकाकरण

मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश को टीबी मुक़्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं। लगातार टीबी रोगियों की खोज कर उनके समुचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार टीबी को जड़ से ख़त्म करने के लिए वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रदेश के 26 ज़िलों में वयस्क बीसीजी टीकाकरण किया जायेगा।

Created On :   7 March 2024 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story