भीषण आग: मध्य प्रदेश के देवास में एक घर में लगी, पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत
- आग में झुलसने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
- देवास शहर के नयापुरा इलाके की घटना
- आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास में शुक्रवार देर रात एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं। हादसे में दूसरी मंजिल पर रहले वाले पति पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
आग की घटना देवास शहर के नयापुरा इलाके की बताई जा रही है। आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घर में चलने वाली डेयरी में आग लगी थी, जिसने धीरे-धीरे पूरे घर को कब्जे में ले लिया।
नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया मकान की उपरी मंजिल पर एक परिवार, एक दंपति और 2 बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Created On :   21 Dec 2024 10:41 AM IST