पन्ना की अजीबोगरीब घटना: कुत्ते को भगाने के विवाद में युवक के साथ मारपीट, बाल पकड़कर जड़े लात-घूंसे

कुत्ते को भगाने के विवाद में युवक के साथ मारपीट, बाल पकड़कर जड़े लात-घूंसे
  • 18 वर्षीय युवक के साथ डंडे से मारपीट
  • बाल पकड़कर लात-घूसो से मारपीट की
  • बाल पकड़कर लात-घूसो से मारपीट की

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना कस्बा मुख्यालय में काली माता मंदिर के पास कुत्ते को भगाने पर एक 18 वर्षीय युवक के साथ डण्डे से मारपीट करने तथा बचाने आए भाई के साथ भी मारपीट करने की घटना सामने आई है।

घटना को लेकर युवक प्रिन्स मिश्रा पिता जवाहर लाल मिश्रा निवासी बजरंगपुर थाना धरमपुर हाल खोह मोहल्ला अजयगढ ने बताया कि दिनांक 15 दिसम्बर को बाजार जा रहा था। शाम को 07 बजे की बात है काली माता मंदिर के पास पहुंचा तभी एक कुत्ता मेरी ओर दौडा तो अपना बचाव करते हुए मैने उसको ललकार भगाया तो वहीं पर सचिन मिश्रा खडा था देखते ही गालियां देते हुए बोला कि हमारे कुत्ते को क्यो भगाता है तब मैने उसको गाली देने से मना किया तो वह डण्डे से मारपीट करने लगा बचाने मेरा भाई उज्जवल आया तो सचिन ने उसे पकडकर कंधे के ऊपर काट लिया और बाल पकड़कर लात-घूसो से मारपीट की।

मेरे चिल्लाने पर पिता जवाहर लाल व विनय जडिया आ गए जिन्होंने बीच-बचाव किया तब जाते समय सचिन मिश्रा कह रहा था कि आइंदा इस रास्ते से निकलेगो तो जान से मार दूंगा।

Created On :   18 Dec 2024 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story