मिलावट: फूड टीम ने जब्त किया 245 किलो मिर्च पाउडर

फूड टीम ने जब्त किया 245 किलो मिर्च पाउडर
  • सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे
  • जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी
  • मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की फूड टीम खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। फूड और पुलिस की संयुक्त टीम ने पांढुर्ना स्थित एक गृह उद्योग की जांच की। यहां से मिर्च पाउडर के दो नमूने लिए गए। इसी के साथ 245 किलो मिर्च पाउडर भी जब्त किया गया है। जब्त सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया के निर्देश पर रविवार को फूड टीम पांढुर्ना पहुंची थी। पांढुर्ना के आर्शीवाद नगर स्थित राधिका गृह उद्योग में तैयार हो रहे मिर्च पाउडर के दो सैंपल लिए गए। इसके अलावा यहां से 245 किलो मिर्च पाउडर जब्त किया गया है।

मिर्च पाउडर के सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में टीआई अजय मरकाम, आरक्षक दिलीप उईके, खाद्य रूपराम सनोडिया और राजकुमार शामिल थे।

Created On :   20 May 2024 5:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story