Satna News: रेत कारोबार की प्रतिद्वंदिता में ताबड़तोड़ फायरिंग
- शहडोल के व्यवसायी ने उमरिया के ठेकेदार
- उसके साथियों पर किया जानलेवा हमला
- इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल
Satna News: रेत कारोबार की प्रतिद्वंदिता में शहडोल के ठेकेदार और उसके दर्जन भर साथियों ने ब्यौहारी के कान्ट्रैक्टर पर हमला कर जमकर मारपीट और तोडफ़ोड़ करते हुए हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवेन्द्र सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह बघेल 53 वर्ष निवासी कुआं जिला शहडोल ने उमरिया जिले के अमिलिया में रेत खदान संचालन का ठेका लिया है, जहां से नदी के दूसरी ओर शहडोल जिले में संजय सिंह निवासी ब्यौहारी की खदान चलती है। बीते काफी समय से दोनों ठेकेदारों के बीच प्रतिद्वंदिता चल रही है। इसी बीच 6 दिसंबर की शाम को शिवेन्द्र की खदान से ड्राइवर राकेश द्विवेदी निवासी गोविंदगढ़-रीवा, हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 6712 में रेत लोड कर रवाना हुआ तो आरोपी संजय और उसके साथी पीछा करने लगे, जिससे घबराकर ड्राइवर ब्यौहारी में रूक गया और फोन पर सूचित कर दिया तो शिवेन्द्र सिंह अपने सहयोगियों आदित्य प्रताप सिंह, शिव प्रताप सिंह, प्रिंस सिंह निवासी चरका, विकास सिंह निवासी रेउसा और मोहसिन खान निवासी ब्यौहारी के साथ कार क्रमांक सीजी 15 डीजेड 1515 व सीजी 29 एई 3031 से मदद के लिए निकल पड़े। सभी लोग हाइवा को बघवार तक छोडऩे जा रहे थे।
और तब कर दिया हमला
जैसे ही रात करीब 1 बजे सोन नदी पुल पार कर कैथहा पहुंचे, तभी ढाबा के पास हाइवा का टायर पंचर हो जाने से रूकना पड़ गया। इस दौरान आरोपी संजय सिंह अपने साथी रोहित सिंह, प्रदीप सिंह, ओमवीर सिंह, चेतन चतुर्वेदी, विपुल दुबे, अनिल मिश्रा, अमित पाठक, रोहित तिवारी, अनूप त्रिपाठी, विक्रांत मिश्रा, शिवा दुबे और अन्य 4-5 लोगों के साथ आ धमका। आरोपियों ने गाड़ी से उतरते ही गाली-गलौच कर हाकी और बेसबाल बैट से मारपीट शुरू कर दी। मुख्य आरोपी संजय ने राइफल से फायर करने की कोशिश की तो विकास ने हाथ मारकर नली ऊपर कर दी, जिससे गोली आसमान में चली गई। इसके बाद भी आरोपी ने 2-3 राउंड और फायर कर दहशत फैला दी। इतना ही नहीं गाडिय़ों में भी जमकर तोडफ़ोड़ की।
दर्ज किया गया अपराध
मारपीट में विकास सिंह और राजन गुप्ता को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने 12 नामजद समेत अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115 (2), 118 (1), 189 (4), 190, 191 (3), 324 (4), 351 (3) और 125 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया गया है कि 6 दिसंबर को रेत ठेकेदार संजय सिंह और उसके साथियों के खिलाफ शिवेन्द्र सिंह की शिकायत पर उमरिया थाने में भी अपराध दर्ज हुआ था।
Created On :   9 Dec 2024 6:30 PM IST