छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय: वाणिज्य संकाय द्वारा महाविद्यालय में आयोजित हुई वित्तीय साक्षरता कार्यशाला
- मनीवाइज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन
- प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस.परमार के निर्देशन में आयोजन
- विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन गोयल ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय पन्ना में वाणिज्य संकाय विभाग द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस.परमार के निर्देशन में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन गोयल ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। प्राध्यापक डॉ. ऊषा मिश्रा ने कहा कि वित्तीय समस्या का समाधान कर बचत करके निवेश करना है। प्राध्यापक डॉ. पी.पी. मिश्रा ने एआई, चैट जीपीटी, स्टार्टअप, यूनिकॉर्न, स्टॉक एक्सजेज के बारे में जानकारी दी गई।
आरबीआई भोपाल के अग्रणी अधिकारी मयंक अग्रवाल ने वित्तीय साक्षरता के लिए आवश्यक तत्व ज्ञान, जागरूकता, वित्तीय मानसिकता के संबंध में बताया कि डिजिटल फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं से सुरक्षा की जानकारी दी गई तथा बैकिंग लोकपाल के संबंध में भी अवगत कराया गया। एसबीआई पन्ना की अग्रणी जिला प्रबंधक शमा बानो ने योनो बैंक एप म्यूचुअल फण्ड निवेश और एसआईपी के संबध में जानकारी दी गई।
नवार्ड के डीडीएम विवेक गुप्ता ने बताया कि अर्थव्यवस्था वित्त के चारों ओर घूमती है उन्होंने वित्तीय साक्षरता, वित्त प्रबंधन वित्त के स्त्रोतों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का सफल संचालन वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.बी.एन. जायसवाल,अपराजिता महिला संघ के क्लस्टर हेड उपेन्द्र सिंह ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सचिन गोयल द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्राध्यापकगण डॉ. एस.के.पटेल, सिद्धू सिंह,विनय श्रीवास्तव सहित वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए।
Created On :   29 Feb 2024 3:47 PM IST