Chhindwara News: दोहरा हत्याकांड... कलयुगी बेटे ने पिता पर पत्थर पटका, चीख सुनकर बचाने आई मां को भी उतारा मौत के घाट

दोहरा हत्याकांड... कलयुगी बेटे ने पिता पर पत्थर पटका, चीख सुनकर बचाने आई मां को भी उतारा मौत के घाट
  • रुपए न देने पर माता-पिता की हत्या
  • पिता का शव खंती में छिपाया
  • मां का शव खेत में फेंका

Chhindwara News: हर्रई में बुधवार सुबह दिलदहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया। यहां एक कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रुपए न देने पर माता-पिता की हत्या कर दी। दरअसल मंगलवार को आरोपी बेटे ने पिता से रुपए की मांग की थी। पिता के मना करने पर उसने विवाद किया था। मंगलवार रात सो रहे पिता पर आरोपी बेटे ने पत्थर पटक दिया। चीख सुनकर जैसे ही मां बाहर आई। आरोपी ने मां पर भी पत्थर से वार कर उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि हर्रई बाइपास निवासी 80 वर्षीय डोडीलाल राय ने पिछले साल जमीन का एक टुकड़ा 9 लाख रुपए में बेचा था। डोडीलाल के बेटे 48 वर्षीय राधेश्याम शराब और अपना शौक पूरा करने के लिए 9 लाख रुपए में से अभी तक डेढ़ लाख रुपए ले चुका था। मंगलवार को राधेश्याम और रुपए की मांग कर रहा था। डोडीलाल ने उसे रुपए देने से इनकार कर दिया था। इसी बात पर राधेश्याम ने पिता डोडीलाल से विवाद किया था। रात लगभग दो बजे सो रहे पिता डोडीलाल पर आरोपी बेटे राधेश्याम ने पत्थर पटक दिया। चीख सुनकर जैसे ही मां 70 वर्षीय विद्या राय बाहर आई। आरोपी राधेश्याम ने मां पर भी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ऐसे खुला मामला... पड़ोसी ने पूछा तो बताया मां मर गई-

पुलिस के मुताबिकबाइपास पर दहलान खान नामक शख्स की टायर पंचर की दुकान है। बुधवार सुबह डोडीलाल और विद्या राय के दिखाई न देने पर दहलान ने राधेश्याम से माता-पिता के बारे में पूछा। आरोपी ने कहा पिता कहीं बाहर गए है और मां मर गई है, जिसका शव खेत में पड़ा है। यह सुनकर दहलान ने राधेश्याम की बड़ी बहन को फोन पर जानकारी दी। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। राधेश्याम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिता का शव घर के पास खंती में फेंककर झाड़ियों से ढंक दिया है और मां का शव खेत में फेंका है।

Created On :   1 Nov 2024 11:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story