त्रिपुरा: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर माकपा ऑफिस में तोड़फोड़ करने का लगा आरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर माकपा ऑफिस में तोड़फोड़ करने का लगा आरोप
  • माकपा के दो पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़
  • सीपीआई (एम) नेताओं पर हमला करने का सरकार पर आरोप
  • डुकली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीडीओ से बदसलूकी करने की कोशिश नाकाम

डिजिटल डेस्क, अगरतला। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर माकपा कार्यालयों में तोड़फोड़ करने का आरोप है। राज्य में बीजेपी की सरकार है। विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर माकपा के दो पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। आपको बता दें बीजेपी पर उत्तरी त्रिपुरा तथा अगरतला में सीपीआई एम के कई नेताओं पर हमला करने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सीपीआई(एम) ने त्रिपुरा में 31 ग्रामीण विकास खंडों के समक्ष 200 दिन काम और मनरेगा के लिए 340 रुपये मजदूरी, लंबित मजदूरी का तत्काल भुगतान और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिए रियायती दरों पर जरूरी वस्तुओं की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी रैलियां, बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन और प्रतिनिधिमंडल आयोजित किए थे।

सीपीआई(एम) के राज्य सचिव एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि अगरतला में डुकली में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) आधिकारिक कक्ष में प्रवेश किया और अराजकता की। लेकिन सतर्क बीडीओ ने स्थिति को भांपते हुए बीजेपी वर्कर्स के मंसूबों को विफल कर दिया। उस समय माकपा का प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिलने के लिए गया था।

Created On :   26 April 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story