- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बारातियों से भरा अनियंत्रित टेम्पो...
Beed News: बारातियों से भरा अनियंत्रित टेम्पो पलटा, 32 लोग हुए घायल

- घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार
Beed News जिले के परली तहसील में धर्मापुरी के पास किनगांव परिसर में 25 अप्रैल को रात के 11 बजे दरमियान शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद गांव की ओर जाते वक्त बारातीयों से भरा अनियंत्रित टेम्पो पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में 32 लोग घायल होने से घायलों का स्वराती अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परभणी जिले के मुस्लिम समुदाय अहमदपुर में शुक्रवार को शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात के समय बारातियों से भरा टेम्पो परभणी की ओर जाते वक्त रास्ते में परली तहसील के धर्मापुरी के किनगांव परिसर में अनियंत्रित टेम्पो पलट गया दर्दनाक हादसे में टेम्पो सवार जायदा शेख, तस्लीम शेख, शरीफ शेख, इरफान शेख, अमिना शेख, अरबाज शेख, इबराहीम मोहम्मद शेख, लियाखत शेख, सलमान अज्जू पठाण, आफरीन मोहम्मद सय्यद, सानिया इस्माईल शेख, मोहम्मद सय्यद, आसेफ अमीर शेख, अरबाज शेख, समीर शेख, जाकेर पठाण, रेहान शेख, फरहान शेख, ताहेराबी शेख, अरशद शेख, इमरान शेख, इस्माईल शेख, साबेर शेख, सोफियान पठाण, उमेर शेख, मुश्ताक शेख, साबेर शेख, जानिदा शेख समेत 32 लोग घायल हो गए।
मवेशियों की तस्करी के प्रयास : जिले के परली वैद्यनाथ शहर के स्नेहनगर इलाके में 25 अप्रैल को देर रात 12 बजे के आगे 5 मवेशियों को बहोशी की दवा खिलाकर जायलो कार में डालकर तस्करी करने की कोशिश नागरिक की वजह से विफल रही।इस मामले में 26 अप्रैल को सुबह पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार परली वैद्यनाथ शहर के स्नेहनगर परिसर में रात के 12 बजे के आगे एक जायलो कार आई व कार से कुछ लोग बाहर आई व परिसर में बेटे मवेशियों को बहोशी की दवा व गोलीयां खिलाकर मवेशियां बहोश होने के बाद जायलो कार में डालते समय एक महिला ने घर के खिडकी से देखा तो सभी नागरिक को जानकारी दिए कुछ नागरिक घर के बाहर आकर हंगामा करने के बाद तस्करो ने मवेशियों को वहा पर छोडकर जायलो कार में बैठकर भागने में सफल रहे।दुसरे दिन शनिवार को सुबह नागरिक को ने पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुची सभी आपबिती बताने पर मौके पर का पंचनामा कर परिसर के सीसी टीवी फुटेज हिरासत में लेकर इस मामले में परली वैद्यनाथ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
मवेशियों का उपचार जारी :शनिवार को सुबह पशुवैद्यकीय अधिकारी को इस मामले की जानकारी देने पर पशुवैद्यकीय अधिकारी समेत दस्ता मौके पर पहुंचा 5 बहोश मवेशियों का उपचार जारी है।
Created On :   26 April 2025 7:01 PM IST