New Delhi: अब स्विगी पर डेयरी और अन्य उत्पाद बेच सकेंगी सहकारी समितियां

अब स्विगी पर डेयरी और अन्य उत्पाद बेच सकेंगी सहकारी समितियां
  • सहकारिता मंत्रालय और ई-कॉमर्स कंपनी ‘स्विगी इंस्टामार्ट’ के बीच हुआ करार

New Delhi News सहकारी डेयरी और अन्य उत्पादों को अब उपभोक्ता ई-कामर्स प्लेटफार्म ‘स्विगी इंस्टामार्ट’ से भी खरीद सकेंगे। इस बाबत केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय और ‘स्विगी’ के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के बाद सहकारी समितियां भी तकनीक के उपयोग से नए ग्राहकों से जुड़ सकेंगी और अपने उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकेंगी। इसके साथ ही अब ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ और अन्य सहकारी डेयरी उत्पाद स्विगी के ई-कॉमर्स और क्यू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी की उपस्थिति में सहकारिता मंत्रालय और स्विगी इंस्टामार्ट के बीच सहकारी डेयरी और अन्य उत्पादों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा और सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव डी के वर्मा ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। सहकारिता मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इस समझौते का उद्देश्य स्विगी के डिजिटल प्लेटफॉर्म और आउटरीच का लाभ उठाकर भारत में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करना है।

यह साझेदारी स्विगी के इंस्टामार्ट प्लेटफॉर्म पर सहकारी डेयरी उत्पादों को शामिल करने को प्रोत्साहित करेगी। स्विगी विपणन, प्रचार, उपभोक्ता प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में सहकारी ब्रांडों का समर्थन करने के लिए मंत्रालय के साथ काम करेगी। स्विगी के प्लेटफॉर्म पर एक अलग ‘सहकारी’ श्रेणी बनाई जाएगी, जिसमें ऑर्गेनिक्स, डेयरी, श्री अन्न, हस्तशिल्प और सहकारी संगठनों द्वारा विकसित और प्रचारित अन्य उत्पादों पर ध्यान दिया जाएगा।

Created On :   26 April 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story