मध्यप्रदेश: प्रतिबंध के बावजूद नदियों में चल रहा अवैध रेत उत्खनन

प्रतिबंध के बावजूद नदियों में चल रहा अवैध रेत उत्खनन
  • कुरई-बरघाट क्षेत्र में ताक पर नियम
  • जमकर चल रही निकासी व परिवहन
  • नदी में ट्रेक्टर ट्रॉली उतार कर अवैध तरीके से हो रहा था उत्खनन

डिजिटल डेस्क, सिवनी। मानसून में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध रहता है। जिले की स्वीकृत रेत खदानों पर भी यह आदेश लागू है। कलेक्टर संस्कृति जैन ने खदान क्षेत्र में रेत उत्खनन प्रतिबंधित होने संबंधी नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए हैं। 30 जून की मध्यरात्रि से 1 अक्टूबर तक नदियों व स्वीकृत रेत खदानों में उत्खनन कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित होने के बावजूद जिले में नदियों का सीना छलनी कर अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है। कुरई क्षेत्र में यह गोरखधंधा जमकर चल रहा है। इस इलाके की जोगीवाड़ा-ग्वारी, खैरघाट, बेलपेठ व खंडासा खदान के आसपास के क्षेत्र सहित वन क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। जोगीवाड़ा-ग्वारी खदान क्षेत्र में सप्ताह भर के भीतर अवैध रेत उत्खनन के मामले में दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त करने की कार्रवाई भी की जा चुकी है। यहां 17 जुलाई की शाम नेवरी नदी के भुमका घाट पर अवैध रेत निकालने के दौरान टै्रक्टर ट्रॉली के अचानक आई बाढ़ में बहने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसी से साफ हो रहा कि अवैध रेत का गोरखधंधा चल रहा है। जानकारी के अनुसार बरघाट क्षेत्र में भी नदियों से अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही है और रेत भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियां फर्राटा भर रही हैं। माइनिंग अधिकारी सोहन सलामे का कहना है कि प्रतिबंधित अवधि में रेत उत्खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जोगीवाड़ा-ग्वारी खदान क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के दौरान बाढ़ के पानी में फंसी ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। घटना के दिन ही इस मामले में प्रकरण तैयार कर लिया गया था।

बाढ़ में बही ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त

17 जुलाई को जोगीवाड़ा-ग्वारी खदान में नेवरी नदी के भीतर ट्रेक्टर ट्रॉली उतार कर अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही थी। इसी दौरान क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से नदी में बाढ़ के हालात बन गए और ट्रेक्टर ट्रॉली कुछ दूर तक बह भी गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। घटना की सूचना पर माइनिंग विभाग के प्रभारी निरीक्षक रंजीत डेहरिया मौके पर पहुंचे थे और प्रकरण तैयार किया था। रात होने के कारण वे वापस आ गए थे, जिसके बाद ट्रेक्टर मालिक ने रातोंरात नदी से ट्रेक्टर ट्रॉली निकाल ली थी। माइनिंग विभाग ने ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर बादलपार चौकी पुलिस के हवाले किया है। उक्त ट्रेक्टर ट्रॉली चक्की खमरिया निवासी शिवम मिश्रा की बताई जा रही है। इसी खदान से अवैध उत्खनन कर रेत ले जा रही एक ट्रेक्टर ट्रॉली को 16 जुलाई को भी प्रभारी निरीक्षक डेहरिया ने पकड़ा था, जिस पर 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

गिट्टी ले जाते डंपर पकड़ाया

माइनिंग विभाग द्वारा बिना रायल्टी के गिट्टी ले जा रहे एक डंपर को जब्त कर बादलपार चौकी में खड़ा कराया गया है। जब्ती की यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई है। बताया गया कि सुकतरा से बादलपार की ओर आते समय डंपर क्रमांक एमएच 40 बीएल 7776 को रोककर जांच की गई। जांच में पाया गया कि डंपर में गिट्टी भरी हुई है, जिसका बिना रायल्टी के परिवहन किया जा रहा है।

Created On :   21 July 2024 9:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story