राजपाट: मोदी सरकार 3.0 में गडकरी और गोयल का नाम लगभग तय , ले सकते हैं शपथ

मोदी सरकार 3.0 में गडकरी और गोयल का नाम लगभग तय , ले सकते हैं शपथ
  • शिवसेना और राकांपा से आज एक-एक मंत्री ले सकते हैं शपथ
  • सहयोगी दलों के नेताओं को मिलेगी तबज्जो
  • महाराष्ट्र के चार से पांच चेहरों को जगह मिलने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ कल शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर कयासबाजी तेज है। यह तय है कि मोदी सरकार 3.0 में तेलुगुदेशम पार्टी और जदयू सहित अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को तबज्जो मिलेगी।

मोदी सरकार 3.0 में रविवार को महाराष्ट्र के चार से पांच चेहरों को जगह मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक भाजपा से नितीन गडकरी और पीयूष गोयल का नाम लगभग तय है। इसमें नारायण राणे का नाम भी शामिल हो सकता है। सहयोगी दलों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रतापराव जाधव का नाम सबसे आगे है। सूत्र बताते हैं कि शिवसेना कोटे से दूसरा मंत्री यदि कल शपथ नहीं लिया तो आगे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार उसे जगह दी जाएगी। राकांपा कोटे से एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। राकांपा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के रामदास आठवले ने भी दावेदारी की है। देखना दिलचस्प रहेगा कि कल शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची में आठवले का नाम रहता है या नहीं।

लल्लन और चिराग बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री : बिहार से कल आधा दर्जन चेहरे शपथ ले सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि जदयू कोटे से राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह और रामनाथ ठाकुर को जगह मिल सकती है तो लोजपा (आर) से चिराग पासवान और हम के जीतनराम मांझी की लॉटरी लग सकती है। जदयू से राज्यसभा सदस्य संजय झा भी मंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं। भाजपा कोटे से राजीव प्रताप रूढ़ि और नित्यानंद राय का नाम शामिल हो सकता है। तेलुगुदेशम को मंत्रिमंडल में चार जगह मिलने की संभावना है। इसमें राममोहन नायडू का नाम सबसे आगे हैं।


Created On :   8 Jun 2024 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story