टीका-टिप्पणी: सेल्फी के सहारे अपनी छवि सुधारने में जुटे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

सेल्फी के सहारे अपनी छवि सुधारने में जुटे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस
जयराम रमेश ने गिनाई खामियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वे अपनी गिरती छवि के कारण परेशान हैं और 2024 के आम चुनाव उनकी परेशानी की सबसे बड़ी वजह है। इसलिए सेल्फी का सहारा लेकर वे अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां एक बयान में कहा कि सेल्फी और सेल्फ के प्रति मुग्ध प्रधानमंत्री लोकसभा चुनावों से पहले बेहद असुरक्षित हैं। वह अपनी गिरती छवि को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि छवि बचाने के लिए सबसे पहले सेना को सेल्फी पॉइंट स्थापित करने के लिए कहा गया था फिर आईएएस अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से रथ यात्रा निकालने के लिए कहा। अब यूजीसी को विश्वविद्यालयों में सेल्फी पॉइंट बनाने का निर्देश दिया गया है।

कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि इससे पहले उन्होंने लाइव फीड पर आकर चंद्रयान-3 के लैंडिंग को हाईजैक किया और उससे पहले उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के सभी सर्टिफिकेट्स पर अपना चेहरा चिपकवा दिया था। उन्होंने कहा कि ये केवल कुछ उदाहरण हैं जो उस व्यक्ति की असीम असुरक्षाओं और उसके चारों और फैली घिनौनी चाटुकारिता को दर्शाते हैं।

Created On :   2 Dec 2023 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story