मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना: दिल्ली में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले AAP सरकार का बड़ा दांव, महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने की कर रही तैयारी

दिल्ली में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले AAP सरकार का बड़ा दांव, महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने की कर रही तैयारी
  • दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव
  • आप सरकार का बड़ा दांव
  • महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल के फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार ने राज्य की महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये सहायता के तौर पर देने पर विचार किया जा रहा है। दरअसल, साल 2024-2025 के बजट में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को प्रत्येक महीने 1,000 रुपये मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं वह काम बहुत जल्द करने वाला हूं,जिससे आपके बैंक खातों में 1,000 रुपये जमा हो जाएंगे।" हाल ही में दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अरविंद केजरीवाल पदयात्रा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए पार्टी पर जनता का पैसा चोरी करने का आरोप लगाया। आप नेता ने कहा कि राज्य में मुफ्त बिजली और पानी न मुहैया कराने की योजनाओं का भाजपा बचाव कर रही है।

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल मुफ्त बिजली, पानी या (महिलाओं को) 1,000 रुपये देकर पैसा बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन मैं कम से कम लोगों पर पैसा खर्च तो कर रहा हूं। आपकी (बीजेपी) तरह लोगों का पैसा चोरी तो नहीं कर रहा।"

उप-राज्यपाल पर भी बोला हमला

इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के सक्सेना को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "जब मैं जेल में था तो उपराज्यपाल ने छह महीने तक दिल्ली में सरकार चलाई। उन्होंने इस तरह से सरकार क्यों नहीं चलाई कि लोग कहते कि उन्हें केजरीवाल नहीं बल्कि उपराज्यपाल चाहिए।"

भाजपा को बॉयकाट करने की अपील की

इतना ही नहीं बल्कि, केजरीवाल ने जनता से भाजपा को वोट न देने की भी अपील की है। इसी के साथ उन्होंने फिर से दावा करते हुए कहा कि भाजपा जल्द ही 10 सालों से चलाई जा रही आप सरकार की मुफ्त योजनाओं को खत्म कर देगी। बता दें, दिल्ली में 2025 के फरवरी में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से तैयारिया शुरु कर दी है। इस कड़ी में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं करने में जुटे हैं।

Created On :   5 Nov 2024 9:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story