सपरिवार दर्शन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर में किया दर्शन
By - Bhaskar Hindi |23 May 2024 11:35 AM IST
- मोहन यादव ने महाबोधि मंदिर में किए सपरिवार दर्शन
- बिहार के लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
- कहा - 'बोधगया में आकर मैं अपने आप को धन्य मान रहा हूं'
डिजिटल डेस्क, पटना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर में दर्शन किया। दर्शन के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज मैंने बोधगया में अहिंसा की शिक्षा देने वाले एवं भारतीय संस्कृति की पताका विश्व में फहराने वाले, भगवान बुद्ध के सपरिवार दर्शन किए हैं। मुझे यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है, बोधगया में आकर मैं अपने आप को धन्य मान रहा हूं।
उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का महायज्ञ चल रहा है और हम भी मध्यप्रदेश में इसको आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
Created On :   23 May 2024 11:35 AM IST
Next Story