New Delhi News: सिर्फ 11 महीने में बना देश का पहला केबल - स्टेड रेल ब्रिज, जानिए क्या है खास

- पहाड़ों के बीच प्रगति का सेतु है अंजी खड्ड ब्रिज
- 96 केबलों के सहारे खड़ा है अंजी खड्ड
New Delhi News. जम्मू-कश्मीर में देश का पहला केबल-स्टेड ब्रिज अंजी खड्ड रेलवे पुल बन कर तैयार है। यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर में कटरा और रियासी के बीच रेल कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देने वाला है। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का अहम हिस्सा है, जो कटरा-बनिहाल रेल खंड में अंजी नदी पर बनाया गया है।
96 केबलों के सहारे खड़ा है अंजी खड्ड
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आकर्षक डिजाईन के साथ बने इस पुल का निर्माण कार्य सिर्फ 11 महीने में ही पूरा कर लिया गया है जो नदी तल से 331 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। यह पुल नींव से 193 मीटर ऊंचा एक मजबूत सेंट्रल पायलन पर टिका हुआ है, जो इसकी पूरी संरचना को संतुलन में रखता है। अंजी खड्ड रेलवे ब्रिज, चिनाब ब्रिज के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भी है। 96 केबलों के सहारे बने इस ब्रिज का कुल वजन 849 मीट्रिक टन है। 725 मीटर लम्बे इस ब्रिज की संरचना में 8,215 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह ब्रिज घाटी के दूर-दराज इलाकों मेंं बसे गांवों और कस्बों का बड़े शहरों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करता है, जिससे विकासशील जगहों पर चिकित्सा, शिक्षा और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता आसान हो जाएगी।
Created On :   11 April 2025 7:21 PM IST