Chhindwara News: दो मौतें... पांढुर्ना में ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में एक मृत, माहुलझिर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा

दो मौतें... पांढुर्ना में ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में एक मृत, माहुलझिर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
  • मोही घाट पर भीषण सड़क हादसा
  • युवक की मौत
  • 1 की हालत गंभीर

Chhindwara News: पांढुर्ना स्थित मोही घाट पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई। एक युवक को गंभीर चोट है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में सीधी भिड़ंत हो गई। दूसरी घटना माहुलझिर थाना क्षेत्र की है। यहां एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

मंगलवार देर रात पांढुर्ना से लगी नेशनल हाईवे स्थित मोही घाट के समीप ट्रक और बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो वाहन डिवाइडर में जाकर फंस गया था और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। बोलेरो सवार दो लोगों को डायल-१०० की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल सतीश शंकर कुमरे और अर्जुन कोराची को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर पहुंचने से पहले सतीश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ट्रैक्टर और बाइक भिड़ंत में एक युवक की मौत

माहुलझिर थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि मंगलवार को बाइक सवार नर्मदापुरम के आंजनढाना निवासी २५ वर्षीय दिनेश पिता दयाराम भल्लावी झिरपा से तामिया की ओर जा रहा था। सतधारा ढाबा के समीप सामनेे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दिनेश भल्लावी की मौैके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   19 Dec 2024 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story