छिंदवाड़ा: फास्ट टैग से पैसा काटने के बाद नकद भी वसूला था, हर्जाना देने के आदेश

फास्ट टैग से पैसा काटने के बाद नकद भी वसूला था, हर्जाना देने के आदेश

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के इकलहरा टोल प्लाजा में फास्टटैग से पैसा काटने के बाद जबरन नकद रुपए भी वसूलने के मामले में फोरम ने टोल प्लाजा प्रबंधक को हर्जाना देने के आदेश दिए हैं।

आवेदक अधिवक्ता अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि 19 मई को वे अपने निजी कार से भोपाल से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। तभी इकलहरा टोल प्लाजा में फास्टटैग से पैसा काटने के बाद टोल के कर्मचारी ने जबरन नकद रुपए भी वसूल किए थे। उक्त आवेदक ने दो बार टोल की राशि जमा कराने पर परिवाद दायर किया था। जिला उपभोक्ता विवाद पारितोषण आयोग ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सेवा में कमी पाई।

टोल प्लाजा के प्रबंधक के खिलाफ फैसला सुनाते हुए एक माह के अंदर १० हजार रुपए का हर्जाना ६ प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाने का आदेश दिया। वहीं वाद व्यय के अलग से १ हजार रुपए देने का फैसला सुनाया।

Created On :   6 July 2024 9:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story