Beed News: एसटी-कार की जबर्दस्त भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल

एसटी-कार की जबर्दस्त भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल
  • कार से तुलजापुर जा रहे थे श्रद्धालु
  • बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी

Beed News बीड जिले से माजलगांव से चार लोग कार में सवार होकर दर्शन के लिए तुलजापुर जा रहे थे, तभी एक कार और एसटी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बीड जिले से केज तहसील के मालेगांव परिसर में केज- कलंब महामार्ग पर 12 अप्रैल को सुबह 3 बजे के करीब घटी। जानकारी के अनुसार हनुमंत - चिंतामन पांचाल (28), सुधाकर भीमराव वाकुरे (30), विलास मधुकर वाघमारे ( 25) घायलों के नाम संतराम जावड़े (40) , (सभी निवासी शुक्लेश्वर तहसील माजलगांव जिला बीड) माजलगांव के निवासी हैं। ये चारों लोग कार नंबर एमएच 46 बी.बी. 1769 में माजलगांव से सवार होकर दर्शन के लिए तुलजापुर जा रहे थे।

इस बीच शनिवार को सुबह 3 बजे के करीब केज तहसील के मालेगांव परिसर के केज-कलंब महामार्ग पर कोल्हापुर-हिंगोली एसटी क्र. एम.एच. 14 बीटी 2529 से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार हनुमंत - चिंतामन पांचाल (28), सुधाकर भीमराव वाकुरे (30), विलास मधुकर वाघमारे ( 25) घायलों के नाम संतराम जावड़े (40) सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हुई ।

घटना के दौरान खेतों में फसलों को पानी देने आए किसानों ने मदद की और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अंबाजोगाई के स्वाराति अस्पताल में भर्ती कराया। चार जनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसटी बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। लेकिन सौभाग्य से, एसटी में सवार यात्री सुरक्षित हैं, क्योंकि चालक ने सावधानी बरती थी। दुर्घटना के बाद तेज आवाज होने पर स्थानीय नागरिक घायलों की मदद के लिए दौड़े। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची पंचनामा कर आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   12 April 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story