पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, मेडिकल कराने ले गई थी पुलिस, 2 सस्पेंड
नोएडा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा के जिला अस्पताल से पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी को मेडिकल कराने जिला अस्पताल लाई थी। जहां से वह दो पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने चार टीम बनाई है।
पुलिस ने आरोपी के फरार होने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि, एक होमगार्ड के खिलाफ उसके जिला होमगार्ड कमांडेंट को भी पत्र लिख दिया है।
पुलिस के मुताबिक 23 साल के लकी को एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को आरोपी को मेडिकल कराने के लिए सेक्टर-24 स्थित जिला अस्पताल लाया गया था।
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर शातिर बदमाश जिला अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रही है। बदमाश को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गई है। पुलिस की टीम जल्दी ही लकी को गिरफ्तार कर लेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2023 12:36 PM GMT