Year Ender 2024: सिर्फ जीत नहीं इस साल भारत को झेलनी पड़ी थी इतिहास की सबसे बड़ी हार, न्यूजीलैंड के खिलाफ वो टेस्ट जिसमें टूटा था जीत का 12 सालों का सिलसिला
- सिर्फ जीत नहीं इस साल भारत को झेलनी पड़ी थी इतिहास की सबसे बड़ी हार
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वो टेस्ट जिसमें टूटा था जीत का 12 सालों का सिलसिला
- 12 सालों बाद घरेलू मैदान पर हारी थी टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 का ये साल अपनी अंत की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर हम बात करें इस साल खेल जगत में घटे कुछ यादगार लम्हों की तो, भारतीय खेल जगत में ऐसे कई पल हैं जिन्हें फैंस याद करते हैं, लेकिन एक ऐसा दिन भी है जिसे कोई याद नहीं करना चाहता है। इस दिन को 'ब्लैक डे' कहना लाजमी होगा। क्योंकि इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 सालों बाद अपने घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाया था। यहां तक की सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप तक झेलना पड़ा था। बता दें, करीब 24 सालों बाद भारत अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुआ था।
जी हां, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड खेले गए दूसरे टेस्ट की। 24 अक्टूबर से शुरु हुए इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम महज 2 दिनों के भीतर हार गई थी। इस दौरान भारत केवल हारा नहीं था, बल्कि इसके साथ भारत का 12 सालों से चलता आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया था।
दरअसल, टीम इंडिया ने आखिरी बार अपने घरेलू मैदान पर साल 2012 में कोई टेस्ट सीरीज हारी थी। इसके बाद से भारत को अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में कोई नहीं हरा सका था। लेकिन 12 सालों बाद किवियों ने ये कारनामा कर ही दिखाया था। बता दें, सीरीज के पहले मैच में भारत को 8 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 113 रनों से सीरीज गंवा दी थी।
क्या हुआ था मैच में?
मैच की बात करें तो, मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड के दिए 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 156 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि, मैच की दूसरी पारी में पूरी कीवी टीम 255 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। इसी के साथ पहली पारी के आधार पर उन्होंने भारत के सामने 359 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम महज 245 रनों पर सिमट गई थी।
Created On :   27 Dec 2024 1:37 AM IST