Year Ender 2024: सिर्फ क्रिकेट ही नहीं इस साल चेस में भी बजा भारत का डंका, गुकेश ने चीन के लिरेन को मात देकर देश को दिलाया विश्व कप का खिताब
- सिर्फ क्रिकेट ही नहीं इस साल चेस में भी बजा भारत का डंका
- कैंडिडेटस् चेस टूर्नामेंट में गुकेश ने जीता खिताब
- चेस ओलंपियाड में मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने रचा इतिहास
- चेस में भारत बना विश्व विजेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2024 का ये साल अपने अंत के काफी करीब है। यह साल खेल के प्रेमियों के लिए काफी खास रहा है। एक ओर वनडे विश्व कप 2023 में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 में खेले गए टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर पूरी दुनिया में परचम लहराया, तो दूसरी ओर भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने देश को चेस का वर्ल्ड कप जीता इतिहास रच दिया था। इसके अलावा बुडापेस्ट में आयोजित चेस ओलंपियाड में भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था।
Meet the 18th World Chess Champion - the youngest World Champion in the history of Chess, GM D Gukesh! What a moment for Indian Chess as Gukesh lifts the trophy.— ChessBase India (@ChessbaseIndia) December 13, 2024
कैंडिडेटस् चेस टूर्नामेंट में गुकेश ने जीता खिताब
टीम इंडिया के चेस वर्ल्ड चैंपियन बनने का सिलसिला शुरु हुआ भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश के कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में खिताब जीतने से। बता दें, गुकेश ने महज 17 साल की उम्र में ये टूर्नामेंट जीत इतिहास रच दिया था। बता दें, गुकेश ये टूर्नामेंट जीतने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को मात देकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया था।
चेस ओलंपियाड में मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने रचा इतिहास
ये सिलसिला आगे बढ़ा और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित चेस ओलंपियाड के 45वें संस्करण में भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम ने भी स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। बता दें, भारत ने इतिहास में पहली बार ये खिताब अपने नाम किया था।
चेस में भारत बना विश्व विजेता
भारत का ये विजयरथ विश्व विजेता बनने के बाद ही रुका। साल के खत्म होने से पहले देश के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 14वें राउंड में चीन के डिंग लिरेन को मात देकर विश्व कप अपने नाम किया। इसी के साथ वह भारतीय चेस के बादशाह विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इसके अलावा 18 साल के गुकेश ये खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने।
Created On :   23 Dec 2024 7:52 PM IST