Retirement News: भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंटरनेशनल तो नहीं लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंटरनेशनल तो नहीं लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन
  • ऋद्धिमान साहा ने लिया सभी फॉर्मेट से संन्यास
  • सोशल मीडिया पर किया ऐलान
  • भारत के लिए खेल चुके हैं 40 टेस्ट मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बार की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी। बता दें, टीम इंडिया से बाहर रहने के दौरान वह बंगाल की टीम की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन शनिवार को उन्होंने अचानक अपने रिटारयमेंट का ऐलान कर दिया।

जानकारी के लिए बता दें, साहा काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। आखिरी बार साहा भारतीय टीम में साल 2021 में दिखाई दिए थे। वहीं, वनडे फॉर्मेट में वह टीम इंडिया की ओर से साल 2014 में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए एक सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमे उन्होंंने लिखा, "खूबसूरत सफर खत्म हुआ। मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मस से रिटायर हो रहा हूं। मैंने जब क्रिकेट के मैदान पर पहली बार 1997 में कदम रखा था, तब से अब तक 28 साल गुजर गए। क्या खूबसूरत सफर रहा। मेरे लिए देश, राज्य, जिला, क्लब, यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए खेलना गर्व की बात रही।"

कैसा रहा ऋद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर?

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम में साहा का करियर कुछ खास लंबा तो नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर के दौरान 40 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 1353 रन हैं। वहीं, उन्होंने इस दौरान 9 वनडे भी खेले हैं। जिसमें उनका प्रदर्शन ठीक ठाक नहीं था। इस फॉर्मेट में उन्होंने केवल 41 रन बनाए हैं।

हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 142 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम 7169 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा, लिस्ट-ए के 116 मैचों में उन्होंने 3072 रन बनाए हैं। डोमेस्किट क्रिकेट के अलावा वह आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आईपीएल के 170 मैचों में साहा ने 2934 रन बनाए हैं।

Created On :   1 Feb 2025 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story